Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैदी का मेडिकल कराने सिविल अस्पताल पहुंचा था ASI, खुद हार्ट अटैक का हुआ शिकार; मौके पर हुई मौत

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:48 PM (IST)

    सिविल अस्पताल में वीरवार को हवालाती का मेडिकल करवाने आए एएसआई (ASI Died in Civil hospital) की मौत हो गई। उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है। एएसआई हवालाती का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान हवालाती ने भागने की कोशिश की उसे जैसे ही पकड़ना चाहा तो एएसआई जमीन पर गिर गया। वह बेसुध हो गया।

    Hero Image
    कैदी का मेडिकल कराने सिविल अस्पताल पहुंचा था ASI, खुद हार्ट अटैक का हुआ शिकार

    जागरण संवाददाता, अमृतसर।  सिविल अस्पताल में वीरवार को हवालाती का मेडिकल करवाने आए एएसआई की मौत हो गई। उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है। एएसआई हवालाती का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान हवालाती ने भागने की कोशिश की, उसे जैसे ही पकड़ना चाहा तो एएसआई जमीन पर गिर गया। वह बेसुध हो गया। जब उसे अस्पताल के अंदर ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक एएसआई की हार्ट अटैक से मौत हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी अधिकारी ने नहीं की पुष्टी

    वहीं दूसरी तरफ हवालाती को तो अन्य पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिया, लेकिन उसके भागने की पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहीं की। घटनास्थल पर पहुंची थाना रामबाग की प्रभारी राजविंदर कौर ने भी इस पर चुप्पी साध ली और इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। फिलहाल एएसआई की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं एएसआई की मौत की जानकारी स्वजनों को दे दी गई है, जिसके पश्चात एएसआइ के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    comedy show banner