Amritsar: सोया हुआ था सेवादार, तब ही गोलियों से भून डाला; दरगाह के सेवक की हमलावरों ने की निर्म हत्या
अमृतसर में कपूरथला जैसी ही वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने दरगाह में सेवा कर रहे सेवादार की निर्मम हत्या कर दी है। सुबह तड़के कुछ हमलावर दरगाह में दाखिल हुए थे। सेवादार दरगाह में सोया हुआ था। दरगाह का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान हमलावरों ने सेवादार की गोलियां मार कर हत्या कर दी। हत्या के कारणो का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Amritsar Crime News: अमृतसर में कपूरथला जैसी ही वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने दरगाह में सेवा कर रहे सेवादार की निर्मम हत्या कर दी है।
ठीक इसी तरह कपूरथला के गांव सिधवा दोना में मंदिर की मुख्य महिला सेवादार को गांव के एक युवक द्वारा तेजधार हथियारों से काट कर कत्ल कर दिया गया। वहीं, अब इस घटना में इलाका ग्वाल मंडी में सुबह तड़के कुछ हमलावरों ने एक दरगाह में घुसकर वहां के सेवादार की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
अज्ञात हमलावरों की नहीं हुई पहचान
हमलावरों की अभी कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दिया। मृतक की पहचान मजनू शाह कादरी के रूप में हुई है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- Kapurthala Killing: कपूरथला में मंदिर की महिला सेवादार का कत्ल, शराबी ने दातर से काट उतारा मौत के घाट
सोया हुआ था सेवादार तब ही गोलियों से भून दिय़ा
घटना सुबह 4:00 के करीब की है, जब सेवादार दरगाह में सोया हुआ था।दरगाह का पिछला दरवाजा खुला हुआ था। इसी दौरान हमलावर दरगाह में घुस गए और सेवादार की गोलियां मार कर हत्या कर दी। हत्या के कारणो का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।