Kapurthala Killing: कपूरथला में मंदिर की महिला सेवादार का कत्ल, शराबी ने दातर से काट उतारा मौत के घाट
थाना सदर तहत पड़ते गांव सिधवा दोना में मंदिर की मुख्य महिला सेवादार को गांव के एक युवक द्वारा तेजधार हथियारों से काट कर कत्ल कर दिया गया। आरोपी युवक शराब पीकर मंदिर में आता था जिस पर महिला सेवादार उसे रोकती थी। इसके चलते तैश में आए युवक ने दातर से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। थाना सदर तहत पड़ते गांव सिधवा दोना में मंदिर की मुख्य महिला सेवादार को गांव के एक युवक द्वारा तेजधार हथियारों से काट कर कत्ल कर दिया गया। आरोपी युवक शराब पीकर मंदिर में आता था, जिस पर महिला सेवादार उसे रोकती थी। इसके चलते तैश में आए युवक ने दातर से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने महिला सेवादार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय सरिता देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी सिधवा दोना के रूप में हुई है।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मृतक के पति राकेश कुमार द्वारा एसएचओ सदर सुमनदीप कौर को बताए अनुसार वह एक रैस्टोरेट में काम करता है। सोमवार की देर शाम उसे किसी ने सूचना दी कि उकती पत्नी सारिता देवी मंदिर में सेवा कर रही थी। इस दौरान गांव के एक युवक ने उर पर दातर व लोहे की राड से हमला कर उसे घायल कर दिया है। उसकी घायल पत्नी को गांव के लोग सिविल अस्पताल कपूरथला लेकर यहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद फरार
शिकायतकर्ता मृतक के पति राकेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले पांच साल से सिधवा दोना के माता स्लोलनी देवी मंदिर में मुख्य सेवादार के तौर पर काम करती थी। उस पर हमला करने वाला युवक भी इसी गांव का रहने वाला है, जिसे उसकी पत्नी शराब पीकर मंदिर में आने से मना करती थी। वह उसकी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गया है।
इस संबंध में थाना सदर की एसएचओ सोनमदीप कौर अनुसार मृतक महिल के पति राकेश कुमार की शिकायत पर आरोपी हरनेक सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी सिधवा दोना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।