Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब के शहरों के विकास के लिए केंद्र कैप्‍टन के संग बनाएगा योजनाएं : हरदीप

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Sep 2017 05:58 PM (IST)

    केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीरवार को अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन किए। वह श्री दरबार साहिब में नतमस्‍तक हुए। ...और पढ़ें

    पंजाब के शहरों के विकास के लिए केंद्र कैप्‍टन के संग बनाएगा योजनाएं : हरदीप

    जेएनएन, अमृतसर। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार शहरी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब के शहरी क्षेत्र में लोगों को सभी सुविधाएं देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। इसके लिए वह पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदीप पुरी वीरवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले वह श्री हर‍िसाहिब में दर्शन करने पहुंचे। उन्‍हाेंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका और गुरुघर में नतमस्‍क हुए। उनके साथ पंजाब भाजपा के प्रधान विजय सांपला सहित कई वरिष्‍ठ नेता भी थे। अमृतसर पहुंचने पर सांपला और भाजपा के नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। उन्‍होंने श्री हर‍िमंदिर साहिब परिसर में परिक्रमा भी की और अन्‍य हिस्‍सों में भी गई।

    हरदीप पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्राें के विकास के लिए व्‍यापक योजनाएं बनाई हैं। उन्‍होंने कहा कि  शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के संग उनका व्‍यापक विकास किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं वर्ष 2022 तक पूरी की जाएंगी।

    श्री हरिमंदिर साहिब में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और अन्‍य नेता।

    उन्होंने कहा कि पंजाब में भी लोगों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ वह अपने विभागीय अधिकारियों को लेकर बैठक करेंगे। उन्‍होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के समय में अमृतसर को बढ़िया बुनियादी ढांचा मिला। आने वाले समय गुरुनगरी के विकास के लिए चल रही 3750 करोड़ की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।