Batala News: ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, तीन घायल
बटाला में गुरदासपुर रोड पर एक दुखद घटना में श्री दरबार साहिब अमृतसर से लौट रहे एक जम्मू निवासी परिवार की कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में यश नवप्रीत कौर नामक एक महिला की जान चली गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

संवाद सहयोगी, बटाला। श्री दरबार साहिब अमृतसर में माथा टेककर लौट रहे जम्मू निवासी परिवार की कार बटाला में गुरदासपुर रोड पर शुगर मिल बटाला के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक महिला की पहचान यश नवप्रीत कौर (24) पत्नी हरप्रीत सिंह निवासी नौशहरा, राजौरी, जम्मू के रूप में हुई है। हादसे में मृतका के पति हरप्रीत सिंह और जगमोहन सिंह, समरप्रीत सिंह सभी निवासी नौशहरा जम्मू घायल हो गए हैं। समरप्रीत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
जगमोहन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोमवार शाम को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर जम्मू लौट रहे थे। जब बटाला के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में रखवा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।