SGPC सलाहकार विवाद पर अकाल तख्त में पेश हुए कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सोंद, बोले- 'भूल हुई तो माफी मांगूंगा'
कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। उन्होंने जत्थेदार के समक्ष तथ्य व प्रमाण प्रस्तुत किए, जो एसजीपीसी द्वारा सलाहकार नियु ...और पढ़ें

कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि वे पूरी विनम्रता और श्रद्धा के साथ श्री अकाल तख्त साहिब में उपस्थित हुए हैं और जो भी तथ्य व प्रमाण उनके पास हैं, उन्हें जत्थेदार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से उनके साथ एडवाइजर नियुक्त किए गए थे और पूरी प्रक्रिया को मर्यादा के अनुसार ही कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसजीपीसी से पत्राचार भी किया गया था यह पत्र वह प्रमाण के तौर पर साथ लाए हैं।
तरुणप्रीत सिंह सोंद ने कहा कि मैं एक विनम्र सिख होने के नाते श्री अकाल तख्त साहिब में आया हूं। यदि किसी भी स्तर पर कोई भूल हुई है, चाहे वह अनजाने में ही क्यों न हो, तो मैं सिर झुकाकर क्षमा मांगने को तैयार हूं। पंथ और धार्मिक मर्यादाएं मेरे लिए सर्वोपरि हैं।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार धार्मिक आयोजनों और कार्यक्रमों को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि हाल के समय में जो भी धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, उनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए गए हैं और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा, प्रबंधन और मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।