बुंगा रंगरेटाओं व मजहबी सिखों का इतिहास करेंगे इकट्ठा : सियालका
पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डा. सियालका ने बुंगा रंगेटाओं का इतिहास इकट्ठा करने का एलान किया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डा. टीएस सियालका ने सिख इतिहास में रंगरेटाओं के महत्व व मजहबी सिखों के साथ संबंधित मिसलों को दोबारा इकट्ठा करवाने का लक्ष्य तय किया है। इस संबंध में डा. सियालका ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल से मुलाकात की है। सियालका ने एक साजिश के तहत खत्म किए गए बुंगा रंगरेटाओं के संबंध में जत्थेदार दादूवाल से सहयोग मांगा है। उन्होंने बताया कि राज्य में मजहबी सिखों और रंगरेटाओं की कुर्बानियों से भरा इतिहास इकट्ठा कर इसे दुनियाभर में फैलाया जाएगा।
सियालका ने कहा कि मजहबी सिखों का इतिहास इकट्ठा करने का अभियान शुरू कर दिया है। इस इतिहास को एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत नजरअंदाज किया गया और दुनिया को इस इतिहास से दूर रखा गया। मजहबी सिखों के ऐतिहासिक तथ्य समाज के सामने लाएंगे, ताकि लोगों को पता चल सके कि मजहबी सिखों का इतिहास में क्या योगदान रहा है। इसके लिए पंजाब के सभी विश्वविद्यालयों में शोध पेपर भी इकट्ठा करेंगे। कुलपतियों से भी पत्र व्यवहार करेंगे।
उन्होंने कहा कि बुंगा रंगरेटाओं को लेकर जत्थेदार दादूवाल के साथ विशेष चर्चा की गई है। जत्थेदार दादूवाल ने भी मजहबी सिखों की सिख इतिहास में रही ऐतिहासिक भूमिका व महत्व को इकट्ठा करने के लिए एकजुट होकर प्रयत्न करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर डा, सियलका के लोक संपर्क अधिकारी सतनाम सिंह गिल व अन्य भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।