Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2025: अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह, जवानों में दिखा जोश; देशभक्ति नारों से गूंजा आसमान

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:00 PM (IST)

    76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर भव्य बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जवानों के देशभक्तिपूर्ण प्रदर्शन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यवाहक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हर्ष नंदन जोशी ने सभी सीमा कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

    Hero Image
    अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों के शौर्य को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग।

    एएनआई, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर भव्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। जवानों के देशभक्तिपूर्ण प्रदर्शन को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभा को संबोधित करते हुए कार्यवाहक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हर्ष नंदन जोशी ने कहा कि मैं 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सीमा कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

    आज खुशी का दिन है। खुशी के साथ-साथ उन नायकों और देशभक्तों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत के सम्मान और स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

    साथ ही, मैं यहां उपस्थित सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे एकता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें और देश की अखंडता को बनाए रखें। डीआईजी ने कहा कि 1 जनवरी 2024 से अब तक हमने 301 किलोग्राम हेरोइन, विभिन्न हथियार, 460 राउंड और 59 मैगजीन बरामद की है।

    बीएसएफ ने 319 ड्रोन को मार गिराया

    डीआईजी जोशी ने कहा कि इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ की कार्रवाई के दौरान 30 पाकिस्तानी और 1 अफगानी घुसपैठियों को पकड़ा गया। बांग्लादेशी और नेपाली नागरिकों समेत 3 अन्य विदेशियों को सतर्क सीमा प्रहरियों ने प्रयास करते हुए पकड़ा है।

    उन्होंने कहा कि 101 भारतीय तस्कर भी पकड़े गए और 6 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। सीमा सुरक्षा बल 1 जनवरी से ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों को विफल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। 2024 से अब तक बीएसएफ ने कुल 319 ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है।

    देशभर में लोगों को देशभक्ति में डूबते हुए देखा गया। सांस्कृतिक गीतों ने हवा को गुंजायमान कर दिया और राष्ट्र के झंडे के रंग भीड़ को सुशोभित कर रहे थे, जो एकता और गौरव का प्रतीक था।

    यह भी पढ़ें- स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर, पंजाब के इस जिले के सभी स्कूल 27 जनवरी को रहेंगे बंद; मान सरकार ने जारी किया आदेश