Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते के भौंकने पर खूनी संघर्ष, नाराज पड़ोसी ने कर दी फायरिंग; गोली लगने से डॉगी घायल, बाल-बाल बचा मालिक

    अमृतसर के ग्रीन सिटी में कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने कुत्ते को गोली मार दी और उसके मालिक सुमित खन्ना पर भी फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कवरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

    By naveen rajput Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 11 Apr 2025 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    कुत्ते के भौंकने पर विवाद, चलीं गोलियां। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। सदर थाने के अधीन पड़ती फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित ग्रीन सिटी में वीरवार को कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसियों ने जमकर विवाद किया। मामला इतना बढ़ गया कि पड़ोसी पिस्तौल लेकर कुत्ते के पीछे पड़ गया और गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने अपने परिवार के साथ मिलकर कुत्ते के मालिक सुमित खन्ना पर भी फायर किए। लेकिन उन्होंने किसी तरह दाएं-बाएं भागकर अपना बचाव किया।

    एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि कवरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसकी पत्नी और बेटी कोहेनूर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ हत्या प्रयास, गोली चलाने, मारपीट और घर में घुसने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

    कुत्ते को लेकर पहले भी विवाद

    सुमित खन्ना ने बताया कि उन्होंने अपने घर में कुत्ता पाल रखा है। गली में या उनके घर में कोई अजनबी आता है तो कुत्ता उन पर भौंकता है। कुत्ते से पड़ोस में रहने वाले कंवर प्रताप सिंह को खासी दिक्कत है। कुत्ते को लेकर वह पहले भी उनके साथ विवाद करता रहता है। वीरवार को उनके घर का दरवाजा किसी ने खटखटाया।

    जब उनकी पत्नी अर्श खन्ना ने दरवाजा खोला तो बाहर कोहिनूर और उसकी मां हाथ में डंडा लेकर खड़ी थी। आरोपित कोहिनूर ने बताया कि वह उनके कुत्ते को मार देगी, क्योंकि वह बेवजह उस पर भौंकता है।

    बात करते-करते दोनों आरोपित महिलाएं उनके घर के भीतर घुस आईं और गाली गलौज करने लगीं। जब उन्होंने दोनों को बाहर जाने के लिए कहा तो मामला बढ़ गया।

    पिस्तौल तानकर चला दी गोली

    इस बीच कोहिनूर का पिता कवरप्रताप सिंह पिस्तौल लेकर उनके घर के भीतर घुस आया। उन्होंने किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन मामला बढ़ता जा रहा था। देखते ही देखते कवरप्रताप सिंह ने पिस्तौल तानकर उन पर गोलियां चला दीं।

    उन्होंने किसी तरह दाएं-बाएं भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दरवाजे पर भौंक रहे कुत्ते पर आरोपित ने गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया। घटना के बाद आरोपित पिस्तौल लहराते हुए धमकियां देकर फरार हो गया था।

    यह भी पढ़ें- NSA खत्म होने पर डिब्रूगढ़ जेल से रिहा होते ही अमृतपाल का साथी गिरफ्तार, पपलप्रीत कोर्ट में पेश, 4 दिन के रिमांड पर भेजा