NSA खत्म होने पर डिब्रूगढ़ जेल से रिहा होते ही अमृतपाल का साथी गिरफ्तार, पपलप्रीत कोर्ट में पेश, 4 दिन के रिमांड पर भेजा
अमृतसर पुलिस ने खालिस्तान समर्थक पपलप्रीत सिंह को अजनाला थाने पर हुए हमले के आरोपियों की पहचान के लिए 14 वीडियो दिखाए। ये वीडियो हमले के दौरान बनाए गए थे। अदालत ने पपलप्रीत को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस पहले ही आठ समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है और अब कुल नौ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत बंद सांसद अमृतपाल के साथी पपलप्रीत सिंह को वहां से रिहा होते ही पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर वीरवार को अमृतसर पहुंची थी। इसके बाद पपलप्रीत को शुक्रवार दोपहर अजनाला कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने और थाने पर हमला करने वालों की पहचान और हथियार बरामद करने करने का हवाला देकर दस दिन का पुलिस रिमांड मांगा था। इस पर कोर्ट ने पपलप्रीत सिंह को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पपलप्रीत को दिखाई 14 वीडियो
23 फरवरी, 2023 को अजनाला थाने पर हमले के आरोपित व अलगाववादी सांसद अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत सिंह से अन्य आरोपियों की पहचान करवाने के लिए पुलिस द्वारा 14 वीडियो दिखाई गई है।
यह वीडियो वह हैं जो थाने पर हमले के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बनाई और बाद में उन्हें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था। पुलिस अब तक कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है और अजनाला थाने पर हमले का मुख्य आरोपित ही डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है।
एनएसए लगाकर भेजा था जेल
उल्लेखनीय है कि उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ एनएसए लगाकर असम की जेल में भेज दिया गया था। एनएसए समाप्त होने की स्थिति में उक्त आरोपितों को रिहा किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस उक्त आरोपितों को पुराने मामलों में गिरफ्तार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।