Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित: 'गंभीरता से मामले की जांच', घटना स्थल पर पहुंचे कुलदीप धालीवाल, बोले- माहौल खराब कर रहा विपक्ष

    अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। घटना के बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल विधायक जीवनजोत कौर और विधायक इंद्रवीर सिंह निज्जर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष माहौल खऱाब करने की कोशिश कर रहा है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:51 AM (IST)
    Hero Image
    घटना स्थल पर पहुंचे कुलदीप धालीवाल, विपक्ष पर साधा निशाना।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। हेरिटेज स्ट्रीट में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने के बाद देर रात कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, विधायक जीवनजोत कौर और विधायक इंद्रवीर सिंह निज्जर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ बेअदबी बेहद निंदनीय घटना है। घटना को अंजाम देने वाले को मौके पर ही पकड़ लिया गया है। पुलिस कमिश्नर को आरोपित पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। इस मामले की गंभीरता से जांच भी करने को कहा गया है ताकि इसके कारण का पता लगाया जा सके।

    बाबा साहेब का बहुत सम्मान करती है AAP 

    मंत्री ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था। बाबा साहेब आंबेडकर की ओर से दिया गया संविधान हमें उनकी बहुत बड़ी देन है। पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी बाबा साहेब का बहुत सम्मान करती है। यही वजह है कि सरकार बनने के बाद हर कार्यालय में उनका चित्र लगवाया गया है। विपक्षी दल पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

    क्या है पूरी घटना

    बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दोपहर बाद थाना कोतवाली से डेढ़ सौ कदम दूरी पर स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर एक युवक ने हथौड़े मारे और वहां बनी संविधान की किताब के नजदीक आग लगा दी। इस घटना को जब आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। पुलिस को भी सूचित किया।

    मामला जब बढ़ा तो एससी समाज के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने धरना लगा दिया। इस घटना के बाद एससी समाज में काफी रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही एआईजी जेएस वालिया, एडीसीपी विशालजीत सिंह, एसीपी जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे।

    प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा हमला

    घटना के बाद राजनेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी वाली भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है। प्रताप सिंह बाजवा भी घटनास्थल का दौरा किया है। इस मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय हुई है, जब चप्प-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है और बड़ी ही हैरानी की बात है कि जब यह घटना हुई। 

    यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मारे हथौड़े, जलाया संविधान; अमृतसर के हॉलगेट पर गरमाया माहौल