'नहीं हटेंगे CM मान', अटकलों पर केजरीवाल ने लगाई ब्रेक, बोले- महिलाओं को जल्द मिलेंगे हजार रुपये महीना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटाने की चर्चाओं को खारिज कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि मान अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और अगले पांच साल के लिए भी मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष अकारण ही मान को हटाने की अफवाह फैला रहा है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पराजय के बाद भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने की चर्चाओं पर रविवार को पूर्ण विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि भगवंत मान को हटाने की चर्चा अफवाह मात्र है।
भगवंत मान मुख्यमंत्री के रूप में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे। पंजाब में आप सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर रविवार दोपहर केजरीवाल व भगवंत मान श्री हरिमंदिर साहिब, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल व श्री दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक हुए।
नशा के खिलाफ युद्ध जारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान अपना पांच वर्ष का वर्तमान कार्यकाल ही नहीं, बल्कि अगले पांच वर्ष का कार्यकाल भी पूरा करेंगे। विपक्ष अकारण ही मान को हटाने की अफवाह फैला रहा है, कोई तबदीली नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आप सरकार नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध जारी रखेगी, इस समय नशा प्रदेश की प्रमुख समस्या है जिसके समाधान के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है, किसी भी नशा तस्कर को नहीं बख्शा जाएगा तथा सरकार नशे का खात्मा कर प्रदेश को फिर से रंगला पंजाब बनाने को दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल व अन्यों पर एनएसए जारी रहेगा।
लोगों की सेवा के लिए ऐतिहासिक फैसले
भगवंत मान व केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास की। उन्होंने 16 मार्च को सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर वाहेगुरु का शुकराना किया। उन्होंने सेवा कार्य जारी रखने के साथ-साथ प्रदेश में नशा समाप्त करने का संकल्प लिया।
केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्षों में लोगों की सेवा के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।
संगत से पुलिस अधिकारियों की धक्का-मुक्की
केजरीवाल व मान जब श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष माथा टेकने पहुंचे तो वहां एकत्रित संगत से पुलिस अधिकारियों की धक्का-मुक्की हुई। अकाली सरकार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं का आप सरकार द्वारा अब तक न्याय नहीं दिला पाने को लेकर झब्बाल निवासी गुरमीत सिंह ने विरोध जताया।
उन्होंने गले में तख्ती लटकाई हुई थी जिसपर लिखा था ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वाले राजनीतिज्ञों को सजा दिलाई जाए’।
यह भी पढ़ें- अमृतपाल के 7 साथियों से हटा NSA, डिब्रूगढ़ जेल से छूटते ही होगी गिरफ्तारी; पंजाब पुलिस की तैयारी पूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।