अमृतपाल के 7 साथियों से हटा NSA, डिब्रूगढ़ जेल से छूटते ही होगी गिरफ्तारी; पंजाब पुलिस की तैयारी पूरी
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सात साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से वापस लाने और अजनाला पुलिस स्टेशन हमला मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की तैयारी की है। ये सभी आरोपित पिछले दो वर्षों से असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में हिरासत में हैं। पंजाब पुलिस की उच्च स्तरीय टीम डिब्रूगढ़ पहुंच गई।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख एवं खंडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब वापस लाने व अजनाला पुलिस स्टेशन हमला मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है ताकि इन आरोपितों को कानून के अनुसार उचित सजा मिल सके।
डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपितों को पंजाब वापस लाया जा रहा है, उनमें बसंत सिंह, गांव दौलतपुरा उच्चा, जिला मोगा, भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, गांव बाजेके, जिला मोगा, गुरमीत सिंह गिल उर्फ गुरमीत बुक्कनवाला, गांव बुक्कनवाला, जिला मोगा, सरबजीत सिंह कलसी उर्फ दलजीत सिंह कलसी, पश्चिमी पंजाबी बाग, नई दिल्ली, गुरिंदरपाल सिंह औजला उर्फ गुरी औजला, फगवाड़ा, हरजीत सिंह उर्फ चाचा, गांव जल्लूपुर खेड़ा, जिला अमृतसर, कुलवंत सिंह धालीवाल उर्फ कुलवंत सिंह, गांव रोके कलां, जिला मोगा हैं। ये सभी आरोपित पिछले दो वर्षों से असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में हिरासत में हैं।
उच्चस्तरीय पुलिस टीम पहुंची डिब्रूगढ़ जेल
डीजीपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरिंदर सिंह गिल के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय पुलिस टीम डिब्रूगढ़ जेल भेजी गई है ताकि सातों आरोपियों की एनएसए हिरासत की अवधि पूरी होने पर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
पंजाब पुलिस बाद में इन आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के लिए डिब्रूगढ़ की अदालत में पेश करेगी, जिससे उन्हें पुलिस स्टेशन हमले के केस में मुकदमे का सामना करने के लिए जल्द से जल्द पंजाब वापस लाया जा सके।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने थाना अजनाला में किया था मामला दर्ज
23 फरवरी 2023 को अमृतपाल सिंह व उनके समर्थकों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के साथ श्री पालकी साहिब की शरण लेते हुए अपने साथी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को छुड़ाने के लिए अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। इस संबंध में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने थाना अजनाला में मामला दर्ज किया था।
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह व एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि दस हिरासतियों में से सात को राज्यभर में दर्ज विभिन्न मामलों में मुकदमों का सामना करने के लिए पंजाब वापस लाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस केस में जांच प्रक्रिया शुरू करने के लिए अजनाला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 39/23 में सातों आरोपियों की औपचारिक गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Punjab News: होली पर दो समुदायों की भिड़ंत में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 35 पर FIR व 5 गिरफ्तार; 4 जवान समेत 11 लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।