Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी का साथी भी गिरफ्तार, दुबई से जुड़ रहा कनेक्शन; पुलिस ने किए नए खुलासे

    अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। आरोपी के साथी को पुलिस ने पकड़ा है लेकिन अभी तक उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस इस मामले में देशद्रोह की धारा जोड़ने की तैयारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    गणतंत्र दिवस वाले दिन अमृतसर में बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर किया था प्रहार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Amritsar News: पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश करने के आरोपित आकाशदीप सिंह के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की और न ही पहचान बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पुलिस आरोपित पर दर्ज मामले में देशद्रोह की धारा जोड़ने की भी तैयारी कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं।

    चार दिन के रिमांड पर आरोपी

    उधर, पुलिस ने मोगा जिले के धर्मकोट के रहने वाले आरोपित आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) को वीरवार को अदालत में पेश चार दिन के रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित जिस बैग में हथौड़ा, पेट्रोल की बोतल व अन्य सामान लेकर पहुंचा था, उसमें से पुलिस को कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। बैग में उसका पासपोर्ट भी था।

    अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपित पिछले तीन महीने से ही अमृतसर में रह रहा था और उसने पूरी योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें- 'बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले पर लगे NSA', अमृतसर की घटना पर भड़के रामदास आठवले; CM मान को दी नसीहत

    यह भी पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए उसे दुबई से ही आदेश मिले थे, लेकिन इस पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस आकाशदीप के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। मोबाइल में दुबई के कई नंबर भी मिले हैं।

    विरोध में फिरोजपुर, संगरूर व रूपनगर रहा बंद

    उधर, डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के मामले को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। वीरवार को घटना के विरोध में संगरूर, फिरोजपुर व रूपनगर बंद रहा। इस दौरान अनुसूचित जाति से जुड़े संगठनों ने प्रदर्शन किया और जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    फिरोजपुर में शहर के बाजार, निजी स्कूल व पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहे। पेट्रोल पंप के मालिक विकास मित्तल ने बताया कि जिले में करीब 150 से ज्यादा पंप है। बंद रहने से करीब 30 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में पंजाब के कई शहरों में रहा तनाव, जबरन बंद करवाईं दुकानें; लगाया जाम