अमृतसर में ISI के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान साथी सहित गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारी
अमृतसर देहात पुलिस ने आईएसआई के लिए सैन्य छावनियों की जासूसी करने वाले सेना के जवान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और उसके साथी साहिल मसीह को गिरफ्तार किया है। गुरप्रीत 2016 से सेना में है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट राणा जावेद के संपर्क में था। वह भारतीय सैन्य स्थलों और सेना की गतिविधियों की जानकारी आईएसआई को दे रहा था।
-1750573306697.webp)
आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए सैन्य छावनियों की जासूसी करने वाले सेना के जवान और उसके साथी को अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने रविवार की सुबह गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के कब्जे से एक पेन ड्राइव और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान लोपेके थाने के अधीन पड़ते गांव धालीवाल निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और उसके साथी साहिल मसीह के रूप में बताई है।
जांच में पता चला है कि गुरप्रीत सिंह गोपी आर्मी में बतौर कांस्टेबल तैनात है और साल 2016 से सेना में भर्ती है। इस बीच वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आ गया।
आईएसआई एजेंट राणा जावेद के साथ वह अकसर मोबाइल पर बातें करने लगा और उसकी के इशारे पर भारतीय सैनय छावनियां,सैन्य स्थल और सेना की मूवमेंट को लेकर राणा को जानकारियां देने लगा। आरोपित के मोबाइल से कई वीडियो और फोटो डिलीट किए पाए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शाम को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।