संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
अमृतसर बोहड़ू पुल के पास एक युवक ने शनिवार को लोहे के गार्डर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जागरण संवाददाता, अमृतसर
बोहड़ू पुल के पास एक युवक ने शनिवार को लोहे के गार्डर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मरने वाली की पहचान तरनतारन जिले के भिखी¨वड गांव निवासी हरपाल ¨सह के रूप में बताई है। पुलिस के मुताबिक हरपाल ¨सह का पिछले पांच साल से मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज चल रहा था। वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर रहा चुका है। लेकिन शनिवार की सुबह वह घर से एकाएक गायब हो गया। दोपहर को पुलिस को इलाके के लोगों ने सूचना दी कि नहर के पास एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।