Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में ANTF ने दो तस्करों को दबोचा, साढ़े 4 किलो हेरोइन और 11लाख ड्रग मनी बरामद

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:16 PM (IST)

    एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अमृतसर में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से साढ़े चार किलो हेरोइन और 11 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्करों के संबंध पाकिस्तानी तस्करों से हैं जो ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में गिराते थे।

    Hero Image
    साढ़े चार किलो हेरोइन और ग्यारह लाख रुपये की ड्रग मनी

     जागरण टीम, अमृतसर/मोहाली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने के आरोप में दो तस्करों को शुक्रवार सुबह छेहरटा इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से साढ़े चार किलो हेरोइन और 11 लाख ड्रग मनी बरामद करके एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव धनोए खुर्द निवासी गुरभेज सिंह उर्फ भेजा और माहलां व हाल निवासी छेहरटा स्थित भल्ला कालोनी निवासी अभिजीत सिंह उर्फ हैपी के रूप में हुई है। डीएसपी रविशेर सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

    अभिजीत सिंह को उसकी गली में खड़ी एक्टिवा स्कूटी की डिग्गी से हेरोइन के पैकेटों के साथ गिरफ्तार किया गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर गुरभेज सिंह को उसके घर से 11 लाख नकद के साथ पकड़ा गया। जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपितों के संबंध पाकिस्तानी तस्करों के साथ हैं, जो मोबाइल के मार्फत हेरोइन की खेप ड्रोन के जरिये भारतीय हद में गिरा रहे हैं।

    गुरभेज सिंह पाकिस्तानी तस्कर राणा से अकसर मोबाइल पर बात करता था। वह इससे पहले भी हेरोइन की चार खेप ड्रोन के जरिये घरिंडा और अटारी क्षेत्र में गिरवा चुका है। इसके बाद आरोपित हेरोइन उठाकर उसे सुरक्षित जगह पर रखते और फिर सप्लाई कर देते। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दोपहिया वाहन बिना नंबर वाला भी बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ते कोरोना को लेकर अलर्ट पर पंजाब, मान सरकार ने जारी की एडवाइजरी; मास्क लगाने की सलाह