Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से बढ़ते कोरोना को लेकर अलर्ट पर पंजाब, मान सरकार ने जारी की एडवाइजरी; मास्क लगाने की सलाह

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:42 AM (IST)

    Corona Virus in Punjab देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार सतर्क हो गई है। हालांकि पंजाब में स्थिति नियंत्रण में है फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती एडवाइजरी जारी की है। बुजुर्गों गर्भवती महिलाओं और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    पंजाब में लोगों को अब मास्क लगाने की सलाह (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Corona Advisory for Punjab देश में एक बार फिर से कोरोना वायरल अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यहां तक ​​कि कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में पंजाब सरकार कोरोना वायरस की वापसी को देखते हुए सतर्क हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पंजाब में कोरोना को लेकर स्थिति काफी नियंत्रण में है। लेकिन पंजाब सरकार जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सक्रिय (Public Health Advisory on Covid) हो गई है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने कोविड को लेकर पब्लिक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

     स्वास्थ्य विभाग ने जारी एडवाइजरी में कहा...

    देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में पंजाब के लोगों के लिए एहतियाती सलाह जारी की जाती है। हालांकि, पंजाब राज्य की स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है लेकिन फिर भी नागरिकों को संक्रमण को को रोकने के लिए कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

    इन नियमों का करें पालन

    • बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग और स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित लोगों को भीड़-भाड़ या बंद जगहों पर मास्क पहनना चाहिए।

    • स्वास्थ्यकर्मी मास्क पहनें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।
    • खांसते या छींकते समय रूमाल/टिशू/कोहनी की मोड़ का उपयोग करके मुंह और नाक को ढकें।
    • अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो, तो मास्क पहनें और डॉक्टर से संपर्क करें।

    ऐसा करने से बचें

    • भीड़भाड़ या कम हवादार स्थानों से बचें, खासकर यदि आपको स्वास्थ्य समस्याएं हैं।
    • हाथ धोए बिना अपने चेहरे को न छुएं।
    • सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं।
    • श्वसन लक्षणों (respiratory symptoms) के लिए स्वयं दवा न लें।