चंडीगढ़ की तर्ज पर ट्रैफिक नियमों का करना होगा पालन, थोड़ी भी चूक हुई तो सीधे घर पहुंचेगा चालान
Amritsar News शहर के अशोका चौक कनाल ऑफिस कंटोनमेंट चौक रामतलाई चौक फोर एस चौक नावल्टी चौक और इनकम टैक्स चौक पर ट्रैफिक नियमों का अगर कोई भी उल्लंघन करता है तो उनका चालान सीधे घर पर पहुंच जाएगा।
अमृतसर, जागरण संवाददाता। सभी लोग सावधान हो जाएं। अगर आप यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपको आर्थिक नुकसान सहना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) प्रोजेक्ट के तहत शहर में सीसीटीवी कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्था आटोमेटिक कंट्रोल होगी।
शहर में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करने में बहुत ज्यादा गलती कर रहे हैं। शहर के लोगों को अब चंडीगढ़ की तर्ज पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। थोड़ी-सी चूक होने पर चालान घर पहुंचेगा। 24 घंटे शहर का ट्रैफिक कैमरों की नजर में रहेगा। शहर की ट्रैफिक को ऑटोमेटिक कंट्रोल करने के लिए 1114 कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसमें 790 के करीब कैमरे लगाए जा चुके हैं।
इन जगहों पर लगाए गए कैमरा
शहर के अशोका चौक, कनाल ऑफिस, कंटोनमेंट चौक, रामतलाई चौक, फोर एस चौक, नावल्टी चौक और इनकम टैक्स चौक पर ट्रैफिक नियमों का अगर कोई भी उल्लंघन करता है तो उनका चालान सीधे घर पर पहुंच जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से पहले पड़ाव में उक्त सात लोकेशनों का चयन किया गया है। अगर यह सिस्टम पूरी तरह से कामयाब हुआ तो अन्य चौकों पर भी इसे शुरू कर दिया जाएगा।
इनकम टैक्स चौक, अशोका चौक, कस्टम चौक और क्रिस्टल चौक पर कैमरे लगाए जा चुके हैं और बाकी के अन्य चौकों पर कैमरे लगाने का काम तेज गति से जारी है। सारा काम 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। तय समय में काम पूरा हुआ तो अगले महीने लोगों के घरों पर चालान पहुंचना भी शुरू हो जाएंगे। अगर किसी ने हेलमेट नहीं पहना और किसी ने जेब्रा लाइन भी पार की तो उसका चालान कट जाएगा।
वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन जुर्माने भरने की भी तैयारी की जा रही है। ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से भी इसका काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए स्टाफ कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। अगर ऑनलाइन चालान का सिस्टम शुरू हुआ तो ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
नगर निगम दफ्तर में बनाया गया है कंट्रोल रूम
स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम नगर निगम की ऊपरी मंजिल पर स्थापित किया गया है। यहां पर स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।