Amritsar News: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 22 लाख रुपये, दंपती पर FIR दर्ज; जांच में जुटी पुलिस
विदेश भेजने और विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर के रंजीत एवेन्यू से सामने आया है। यहां एक शख्स से कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख ठग लिए गए।
अमृतसर, जागरण संवाददाता। थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में आरोपित दंपती है।
एएसआई गुरभेज सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। फिलहाल, रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर रंजीत एवेन्यू के डी ब्लॉक निवासी हरअमृत सिंह उर्फ हैपी और उसकी पत्नी अमरदीप कौर गिल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुछ साल पहले हुई थी ट्रैवल एजेंटों से मुलाकात
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उनकी मुलाकात इन ट्रैवल एजेटों के साथ हुई थी। आरोपितों ने उन्हें बताया था कि वह लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का कारोबार करते हैं और वह उनके बेटे को कनाडा में नौकरी दिला सकते हैं। इसके लिए उन्हें 22 लाख रुपये देने होंगे।
उन्होंने पैसों का बंदोबस्त करके आरोपितों को दिए। एजेंटों ने वीजा लगवाने के लिए बेटे का पासपोर्ट भी ले लिया, लेकिन आज तक न तो कनाडा भेजा और न ही पैसे लौटाए। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।