Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में CRPF से रिटायर्ड DSP ने परिवार पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बेटे की मौत और पत्नी व बहू घायल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर में एक पूर्व सीआरपीएफ डीएसपी तरसेम सिंह ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी बंदूक से परिवार पर गोली चला दी। इस घटना में उनके बेटे की मौत हो गई जबकि पत्नी और बहू घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ भोला ने बताया कि संपत्ति विवाद के कारण यह घटना हुई।

    Hero Image
    अमृतसर में CRPF से रिटायर्ड DSP ने परिवार पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां (File Photo)

    पीटीआई, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ने शुक्रवार को अपने परिवार पर गोली चला दी। इस घटना में उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बहू घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कहा कि यह घटना एक पुलिस स्टेशन के पास हुई है। मजीठा रोड पर एक नजदीकी चौकी पर तैनात पुलिस टीम ने आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई और उसकी लाइसेंसी बंदूक छीन ली गई है। सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ भोला ने कहा कि पूर्व अधिकारी ने दो बार शादी की थी और उनकी पहली पत्नी के साथ संपत्ति का विवाद था।

    भोला ने कहा कि उसने अपनी पहली पत्नी, बेटे और बहू पर गोली चलाई थी, जिसमें उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घायलों को पास के गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया, इस बीच उनके 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।