Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Crime: लूट की योजना बना रहे 5 लोग गिरफ्तार, एक एयर पिस्तौल और दातर बरामद; केस दर्ज

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:38 PM (IST)

    अमृतसर के थाना मकबूलपुरा पुलिस ने रसूलपुर कलर गांव के पास लूट की योजना बना रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक एयर पिस्टल और दातर बरामद की है। एएसआई बलजिंदर सिंह के अनुसार आरोपी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया और आगे की पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 5 अरेस्ट

     जागरण संवाददाता अमृतसर। थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने रसूलपुर कलर गांव के पास लूट की वारदात की योजना बना रहे पांच लोगों को शनिवार रात गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से एक एयर पिस्तौल और एक दातर बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआइ बलजिंदर सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान मेहता रोड स्थित गुरु तेग बहादुर नगर निवासी हरप्रीत सिंह, कोट खालसा निवासी राहुल, जवाहर नगर निवासी डमरू, राजा और मन्नू के रूप में बताई है।

    लूट की बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

    पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित रसूलपुर कलर के पास किसी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस आधार पर पुलिस ने शनिवार रात इलाके में छापामारी कर दी।

    संदिग्ध हालात में जब उक्त आरोपितों को बैठे देखा तो आरोपितों ने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस की टीम को देख आरोपितों ने भागना शुरू कर दिया।

    एयर पिस्टल और दातर बरामद

    पुलिस ने पीछा करके सभी को काबू कर लिया। आरोपितों के कब्जे से एक एयर पिस्तौल और एक दातर बरामद किया है। पुलिस पता करने में लगी है कि आरोपितों के खिलाफ पहले कितने मामले दर्ज हैं। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।