Move to Jagran APP

अमृतसर में दुकान में घुसे लुटेरों से भिड़ा ज्वेलर, भाग रहे बदमाशों ने टांग में मारी गोली

अमृतसर के गेट हकीमां थाने की फतेह सिंह कालोनी के पास बाइक पर सवार तीन लुटेरे ज्वेलर साहिल की दुकान में घुस गए और गहने लूटने लगे। जब साहिल उनसे भिड़ गए तो लुटेरे उनकी टांग में गोली मारकर भाग निकले।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 12 Apr 2021 07:32 PM (IST)
Hero Image
अमृतसर की फतेह सिंह कालोनी के पास ज्वेलरी शाप मालिक ने लूटपाट की कोशिश नाकाम कर दी है।
अमृतसर, जेएनएन। यहां एक ज्वेलर ने बहादुरी दिखाकर उसे लूटने आए बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। भिड़ंत के दौरान गहना कारोबारी को लुटेरों ने टांग में गोली मार दी है। लुटेरे मौके से भागने में सफल रहे हैं। पुलिस के अनुसार गेट हकीमां थाने के तहत पड़ती फतेह सिंह कालोनी के पास बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने ज्वेलर साहिल की दुकान में घुसकर उसे लूटने का प्रयास किया। जब कारोबारी साहिल ने आरोपितों का विरोध किया तो उनमें से एक लुटेरे ने उनकी टांग पर गोली मार दी। जब लोग एकत्र होने शुरू हुए तो लुटेरे वहां से फरार हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गिलवाली गेट के रहने वाले साहिल (23) पिछले कुछ वर्षों से फतेह सिंह कॉलोनी में राज ज्वेलर्स के नाम से कारोबार कर रहा है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इस बीच बाइक पर सवार होकर तीन युवक उसकी दुकान पर पहुंच गए। तीनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे। देखते ही देखते उन्होंने दुकान के अंदर रखे सोने के गहने लूटने शुरू कर दिए। जब साहिल ने आरोपितों का विरोध किया तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

फतेह सिंह कालोनी के पास ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश के बाद मौके पर जमा लोग।

एक बार लुटेरों को दुकान में काबू कर लिया था ज्वलेर साहिल ने

साहिल ने किसी तरह तीनों लुटेरों को दुकान के अंदर काबू कर लिया। इस बीच एक लुटेरे ने पिस्तौल निकाल कर साहिल की दाईं टांग पर गोली मार दी। खून से लथपथ होकर वह दुकान के अंदर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार साहिल की दुकान के बाहर एकत्र होने शुरू हो गए। इसके बाद लुटेरे डर गए और गहने छोड़कर अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।

एसीपी परवेश चोपड़ा ने बताया कि घायल ज्वेलर को अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें - नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, पंजाब में पार्टी संगठन में भी नहीं होगी एंट्री

यह भी पढ़ें - फतेहगढ़ साहिब में सायरन बजने से एक्सिस बैंक का एटीएम लुटने से बचा, मशीन में था 8 लाख रुपये कैश

यह भी पढ़ें - मंत्री बलवीर सिद्धू के करीबी प्रिंस को मिली पंजाब की सबसे अमीर मंडी गोबिंदगढ़ कौंसिल की कमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।