Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar: गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री रुपाणी ने प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 01:01 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर में गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। इसके साथ ही पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए। विजय रूपानी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गुरु नगरी अमृतसर में रखी गई है।

    Hero Image
    गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री रुपाणी ने प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा

    पंजाब, अमृतसर: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए और मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश नवाया। विजय रूपानी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गुरु नगरी अमृतसर में रखी गई है। आज इस बैठक का दूसरा दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: चेतावनी बेअसर, संडे मार्केट में येलो लाइन पार कर सजी दुकानें; पैदल चलना भी मुश्किल

    26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में पंजाब को शामिल न किए जाने पर पूछे गए सवाल पर विजय रुपाणी ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। यदि ऐसा हुआ है तो पंजाब सरकार ने कहीं कोई गड़बड़ी की होगी अन्यथा पंजाब को हमेशा परेड में प्रतिनिधित्व दिया जाता है। इस मौके पर उनके साथ पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी थे।

    Hoshiarpur News: बेकाबू होकर मिनी बस पेड़ से टकराई, सात लोग गंभीर घायल