निहंग सिंह ने ई-रिक्शा चालक का हाथ काटा, हालत गंभीर; मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद
Amritsar Crime News अमृतसर में ई- रिक्शा चालक राजिंदर सिंह को निहंग सिंह जगजीत सिंह ने मामूली विवाद पर दातर से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। सवारी उतारने के दौरान हुए झगड़े में राजिंदर का हाथ कटा और सिर में चोट लगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर धारा 307 में मामला दर्ज किया। राजिंदर की हालत नाजुक है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। ई-रिक्शा चालक राजिंदर सिंह को शुक्रवार रात एक निहंग सिंह ने मामूली बात पर दातर मारकर गंभीर घायल कर दिया। राजिंदर सिंह को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के स्वजन दीपू कुमार ने बताया कि राजिंदर शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब की ओर सवारी लेकर गया था जहां एक होटल के बाहर वह सवारी उतारने लगा।
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
इसी होटल के बाहर वहां जूस की दुकान लगाने वाले खालसा जूस सेंटर के मालिक निहंग सिंह जगजीत सिंह ने उसको ई-रिक्शा आगे करने के लिए कहा। इस पर राजिंदर ने कहा कि सवारी उतारने के बाद वह चला जाएगा। निहंग सिंह गुस्से में आकर गाली देते हुए विवाद करने लगा और अपनी दुकान से दातर निकालकर राजिंदर पर हमला कर दिया। हमले में उसका एक हाथ कट गया है और सिर पर वार होने से गंभीर चोट लगी है।
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना बी डिवीजन के इस केस से संबंधित जांच अधिकारी मनजिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपित की पहचान करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 307 में मामला दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।