Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निहंग सिंह ने ई-रिक्शा चालक का हाथ काटा, हालत गंभीर; मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:54 PM (IST)

    Amritsar Crime News अमृतसर में ई- रिक्शा चालक राजिंदर सिंह को निहंग सिंह जगजीत सिंह ने मामूली विवाद पर दातर से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। सवारी उतारने के दौरान हुए झगड़े में राजिंदर का हाथ कटा और सिर में चोट लगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर धारा 307 में मामला दर्ज किया। राजिंदर की हालत नाजुक है।

    Hero Image
    अमृतसर में निहंग सिंह ने ई-रिक्शा चालक का हाथ काटा (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, अमृतसर। ई-रिक्शा चालक राजिंदर सिंह को शुक्रवार रात एक निहंग सिंह ने मामूली बात पर दातर मारकर गंभीर घायल कर दिया। राजिंदर सिंह को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के स्वजन दीपू कुमार ने बताया कि राजिंदर शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब की ओर सवारी लेकर गया था जहां एक होटल के बाहर वह सवारी उतारने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात को लेकर हुआ था विवाद

    इसी होटल के बाहर वहां जूस की दुकान लगाने वाले खालसा जूस सेंटर के मालिक निहंग सिंह जगजीत सिंह ने उसको ई-रिक्शा आगे करने के लिए कहा। इस पर राजिंदर ने कहा कि सवारी उतारने के बाद वह चला जाएगा। निहंग सिंह गुस्से में आकर गाली देते हुए विवाद करने लगा और अपनी दुकान से दातर निकालकर राजिंदर पर हमला कर दिया। हमले में उसका एक हाथ कट गया है और सिर पर वार होने से गंभीर चोट लगी है।

    पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    पुलिस थाना बी डिवीजन के इस केस से संबंधित जांच अधिकारी मनजिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपित की पहचान करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 307 में मामला दर्ज किया गया है।

    ये भी पढ़ें- राजस्थान से बठिंडा आकर युवक ने की नाबालिग लड़की की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली; जानें क्या है मामला?

    ये भी पढ़ें- रात होते ही सड़क बन जाती है मयखाना, होटल-ढाबे वाले पिलाते हैं शराब; हवा में लुधियाना के सीपी साहब का आदेश