Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Crime: कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, विधायक के रिश्‍तेदार ने युवक को मारी गोली, जानिए क्‍या है पूरा मामला

    Amritsar Crime पंजाब के अमृतसर में कार पार्किंग को लेकर विधायक के रिश्‍तेदार ने युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने घटना को लेकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इंद्रजीत पार्टी में बतौर वालंटियर है। उससे कोई रिश्ता नहीं है। कानून हाथ में लेने वाले का कोई लिहाज नहीं है। पुलिस अपनी कार्रवाई करे।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 25 Feb 2024 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, विधायक के रिश्‍तेदार ने युवक को मारी गोली (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। हलका पश्चिम के विधायक जसबीर सिंह संधू के रिश्तेदार पर गोली चलाकर अपने पड़ोसी को जख्मी करने का आरोप है। पता चला है कि रविवार की शाम कार की पार्किंग को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। फिलहाल घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंद्रजीत ने खोल रहा है पार्टी का दफ्तर

    मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्वालमंडी निवासी सिकंदर (27) इलाके में ही कार वॉशिंग की दुकान चलाता है। उसकी दुकान के पास ही आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर और हलका पश्चिम के विधायक जसबीर सिंह संधू के रिश्तेदार इंद्रजीत सिंह ने पार्टी का दफ्तर खोल रखा है। रोजाना इस दफ्तर में सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कार वॉशिंग की दुकान होने के कारण दोनों दुकानों के बाहर अकसर वाहनों की लंबी कतार भी लग जाती है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब को PM मोदी देंगे दो बड़ी सौगातें, फिरोजपुर PGI सैटेलाइट सेंटर की रखेंगे आधारशिला; संगरूर को भी मिलेगा ये तोहफा

    कभी कार वॉशिंग करते समय पानी की छींटे भी पार्टी दफ्तर में आने वाले लोगों पर पड़ती हैं। सिकंदर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस बात को लेकर दोनों में अकसर विवाद होता रहता है। कुछ दिन पहले भी झगड़ा काफी बढ़ गया था। लेकिन बाद में आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों में समझौता करवा दिया था। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि इंद्रजीत सिंह झगड़े के बीच अपने विधायक रिश्तेदार की धौंस देता था और सबक सिखाने की भी धमकियां दे रहा था।

    पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

    परिवार के लोगों ने बताया कि रविवार की शाम भी कार की पार्किंग को लेकर दोनों में जमकर विवाद होने लगा। जैसे ही एक कार दोनों दुकानों के बाहर आकर रुकी तो इंद्रजीत सिंह ने सिकंदर के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई और इंद्रजीत सिंह ने डब से पिस्तौल निकालकर सिकंदर को गोली मार दी। खून से लथपथ सिकंदर बाजार में गिर गया और आरोपित इंद्रजीत सिंह घटना स्थल से अपने पिस्तौल सहित फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें: Fazilka: कलयुगी बेटा... पहले बुजुर्ग मां को पीटा, फिर कपड़े में बांधकर निकल पड़ा नहर में फेंकने; पुलिस ने किया अरेस्‍ट

    इंद्रजीत से कोई नाता नहीं: विधायक

    उधर, विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने घटना को लेकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इंद्रजीत पार्टी में बतौर वालंटियर है। उससे कोई रिश्ता नहीं है। कानून हाथ में लेने वाले का कोई लिहाज नहीं है। पुलिस अपनी कार्रवाई करे।