Amritsar Crime: गंदे नाले से मिला पांच दिन के नवजात का शव, पुलिस कर रही जांच
इस्लामाबाद इलाके के पास स्थित रेलवे कालोनी स्थित बी ब्लाक में बुधवार को नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव वहां गंदे नाले में बह रहा था। जब लोगों ने उसे देखा तो तुरंत गेट हकीमां थाने की पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई।

अमृतसर, जागरण संवाददाता । इस्लामाबाद इलाके के पास स्थित रेलवे कालोनी स्थित बी ब्लाक में बुधवार को नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात का शव वहां गंदे नाले में बह रहा था। जब लोगों ने उसे देखा तो तुरंत गेट हकीमां थाने की पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर किसी तरह बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाला।
पुलिस कर रही पूछताछ
एएसआइ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपित मां-बाप का पता लगाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को आसपास के अस्पतालों का रिकार्ड चेक करने के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही इलाके में रहने वाली पुरानी दाइयों से भी पूछताछ करवाई जा रही है।
जांच के अनुसार बच्चा महज पांच दिन का है
इस्लामाबाद इलाके में रहने वाले हरजीत सिंह ने बताया कि वह किसी काम से रेलवे कालोनी स्थित बी ब्लाक में रहता है। बुधवार को ग्यारह बजे उसने वहां से निकलने वाले गंदे नाले से नवजात बच्चे का शव देखा और तुरंत घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। उधर, पुलिस अधिकारियों ने शव को किसी तरह नाले से बाहर निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्चा पांच दिन का है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।