Move to Jagran APP

Amritsar Crime: अमृतसर में पुरानी सब्जी मंडी में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, 10 लोग घायल

Amritsar Crime अमृतसर में सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह दो गुटों के बीच खूनी टकराव होने से 10 लोग जख्मी हो गएl वेरका निवासी आकाश ने बताया कि बुधवार की सुबह 700 बजे वह ट्रक लेकर सब्जी मंडी पहुंचे थेl जहां ट्रक बैक करने को लेकर दोनों गुटों में लड़ाई हो गई। इस भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Wed, 22 May 2024 12:06 PM (IST)
Amritsar Crime: अमृतसर में पुरानी सब्जी मंडी में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, 10 लोग घायल
Amritsar Crime:पुरानी सब्जी मंडी में कांच की बोतलें, बेट और जमकर चले पत्थर

जागरण संवाददाता अमृतसर। Amritsar Crime: पंजाब के अमृतसर में हॉल गेट के बाहर पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह दो गुटों के बीच खूनी टकराव होने से 10 लोग जख्मी हो गएl झगड़ा ट्रक लगाने को लेकर हुआl रामबाग थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया हैl

इस वजह से हुई झड़प

वेरका निवासी आकाश ने बताया कि बुधवार की सुबह 7:00 बजे वह ट्रक लेकर सब्जी मंडी पहुंचे थेl वहां कुछ लोगों ने उन्हें ट्रक कुछ देर बाद लेकर आने को कहाl लेकिन ट्रक पीछे ले जाने का कोई रास्ता नहीं था रास्ते में कई अन्य वाहन लगे हुए थे।

दातर और बेट से किया हमला

जिसके बाद मंडी में कुछ लोगों ने उन पर दातर और बेट से हमला कर दियाl वहां मौजूद उनके साथियों ने जब उनका बचाव करने का प्रयास किया तो वहां मौजूद 15-20 लोगों ने इकट्ठा होकर उन पर कांच की बोतल फेंकनी शुरू कर दीl वहीं दूसरी तरफ रवि ने बताया कि ट्रक पार्क करने को लेकर आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर दातार-लाठियां और बोतलों से हमला कर दियाl

यह भी पढ़ें- Punjab Bus Accident: पंजाब में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्राले से टकराई, दो महिलाओं की मौत; 15 से ज्यादा लोग घायल