Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमृतपाल पर लगा NSA तुरंत हटाएं', SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने पंजाब सरकार से की मांग

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:20 PM (IST)

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अमृतपाल सिंह पर लगे एनएसए को एक साल के लिए बढ़ाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने देशद्रोह जैसा कोई अपराध नहीं किया है और यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। धामी ने पंजाब सरकार से एनएसए तुरंत हटाने और निष्पक्ष सुनवाई का अवसर देने की मांग की है।

    Hero Image
    अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए तुरंत हटाए सरकार: एडवोकेट धामी

    जागरण संवाददाता, अमृसतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को सरकार द्वारा एक और वर्ष के लिए बढ़ाए जाने की कड़ी निंदा की है। इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमृतपाल ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया...'

    एडवोकेट धामी ने कहा कि सरकार का यह कदम उन्हें अदालती प्रक्रिया से दूर रखकर मानवाधिकारों का सीधा उल्लंघन है। अमृतपाल सिंह ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया कि उन्हें देशद्रोही करार दिया जाए और राज्य से हजारों किलोमीटर दूर जेल में रखा जाए।

    उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की दृष्टि से यह उचित कार्रवाई नहीं है। उन्होंने पंजाब सरकार से डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह पर लगाए गए एनएसए को तुरंत हटाने और उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का अवसर देने को कहा।

    अमृतपाल सिंह के पिता ने क्या कहा?

    खालिस्तान समर्थक व कट्टरपंथी अमृतपाल पर लगा एनएसए एक वर्ष के लिए और बढ़ाने के निर्णय पर उसके पिता तरसेम सिंह ने कहा कि यदि अमृतपाल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेवार सरकार होगी। अमृतपाल पर एनएसए बढ़ा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने जैसा है।

    उन्होंने कहा कि अमृतपाल पर गैरकानूनी तरीके से जुल्म किया जा रहा है। सांसद बनकर अमृतपाल लोगों की आवाज उठाना चाहता है, लेकिन उस पर एनएसए लगाकर उसे रोका जा रहा है। यह सब कुछ केंद्र व पंजाब सरकार मिलकर कर रही हैं।

    ये भी पढ़ें- 'CM के दावेदार होंगे अमृतपाल, इसलिए नहीं आने दिया जा रहा बाहर', पिता बोले- उसे कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी

    ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की रिहाई पर छाए संकट के बादल, पंजाब सरकार का नया बिल बढ़ा सकता है मुश्किलें