Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सिख धर्म को छोटा बच्चा बताने वाले बयान पर फंसे अमरपाल सिंह बोनी, सफाई में बोले- 'शब्दों से हुई छेड़छाड़'

    Updated: Wed, 01 May 2024 04:54 PM (IST)

    अजनाला में बीजेपी प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता बोनी अमरपाल सिंह अजनाला (Amarpal Singh Boni) अपने विवादित बयान को लेकर फंस गए हैं। उन्होंने प्रभु यीशू मसीह को बड़ा भाई और सिख धर्म को छोटा बच्चा कह दिया इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना शुरू हुई। वहीं अमरपाल सिंह ने इसे बयान से छेड़छाड़ बताया।

    Hero Image
    सिख धर्म को छोटा बच्चा बताने वाले बयान पर फंसे अमरपाल सिंह बोनी।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। भाजपा नेता बोनी अमरपाल सिंह अजनाला अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू के पक्ष में अजनाला में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए बोनी ने कहा कि बड़ा भाई प्रभु यीशु मसीह हैं और सबसे छोटा बच्चा सिख धर्म का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा भाई प्रभु यीशु मसीह, सिख छोटा बच्चा के बयान पर बवाल

    उन्होंने कहा कि साल 2024 का सबसे बड़ा धर्म है तो सबसे छोटा बच्चा सिख धर्म है, क्योंकि सिख धर्म को साढ़े पांच सौ साल हुए हैं। सिख छोटा भाई है, बड़ा भाई प्रभु यीशु मसीह है। बोनी के इस बयान पर इंटरनेट मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। यूजर्स उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Punjab Politics: 'उन्होंने कर ली राजनीतिक आत्महत्या', दलवीर सिंह गोल्डी के AAP में शामिल होने पर राजा वडिंग ने कसा तंज

    बयान से हुई छेड़छाड़

    बोनी ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी ऐसी कोई भावना नहीं थी। इस बयान से छेड़छाड़ हुई है, जिस धर्म में मेरा जन्म हुआ है वो सर्व सांझी वालता की प्रेरणा करते हैं। मैं सभी धर्मों का सत्कार करता हूं, जिसे भी इस बयान से ठेस पहुंची है, मैं माफी मांगता हूं। वाहेगुरु जी बख्शणहार हैं। मेरी गलत भावना नहीं थी। किसी ने बयान से छेड़छाड़ की है।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में नशा मुक्ति के खिलाफ छिड़ी मुहिम, पुलिस के सर्च ऑपरेशन में 19 संदिग्ध गिरफ्तार