Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: 'उन्होंने कर ली राजनीतिक आत्महत्या', दलवीर सिंह गोल्डी के AAP में शामिल होने पर राजा वडिंग ने कसा तंज

    By Agency Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Wed, 01 May 2024 03:36 PM (IST)

    कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए दलवीर सिंह गोल्डी (Dalveer Singh Goldy) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बधाई देते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मै उन्हें नई राजनीतिक पारी के लिए बधाई देता हूं। लेकिन उन्होंने अपनी राजनीतिक आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इस काबिल बनाया कि आज सीएम मान उन्हें ज्वाइन कराने आए हैं।

    Hero Image
    दलवीर सिंह गोल्डी के AAP में शामिल होने पर राजा वडिंग ने कसा तंज (फाइल फोटो)।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने दलवीर सिंह गोल्डी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मै उन्हें राजनीति की इस नई पारी के लिए बधाई देता हूं। साथ ही उन्होंने सलाह देने की बात कहते हुए कहा कि उन्होंने (आप में शामिल होकर) राजनीतिक आत्महत्या कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलवीर सिंह ने कर ली राजनीतिक आत्महत्या- राजा वडिंग

    कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने कहा कि मै उन्हें बधाई देना चाहता हूं, साथ ही एक सलाह देना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी राजनीतिक आत्महत्या कर ली है। इधर उधर की बात करने की बजाय आप कहो कि मेरे को इस (कांग्रेस) पार्टी ने इस काबिल बनाया कि आज मुख्यमंत्री (सीएम मान) आज मुझे ज्वाइन कराने आए हैं। एक सरदार परिवार के लड़के को राहुल गांधी ने यूनिवर्सिटी से उठाकर एमएलए बनाया और दो बार चुनाव लड़ाया व तीसरी बार पार्लियामेंट लड़ाया।

    कांग्रेस पार्टी का शुक्रगुजार करें दलवीर सिंह- राजा वडिंग

    उन्होंने कहा कि पंजाब में बहुत से लोग जो कांग्रेस को वोट करते है तो ऐसे में कई लोग टिकट मांगते हैं। कई लोग 40-40 साल से टिकट मांग रहे हैं लेकिन टिकट नहीं मिला फिर भी कांग्रेस का झंडा उठाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कल को मेरे को टिकट न मिले तो मै कहूं कांग्रेस पार्टी बेकार है। मेरे जैसे व्यक्ति को जिसका बाप सरपंच नहीं था उसे उठाकर यहां तक भेज दिया तो क्या मैं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को बेकार कहूंगा।

    ये भी पढ़ें: कांग्रेस में नहीं थम रहा बवाल, अब महिला महासचिव ज्योति हंस ने छोड़ी कांग्रेस; थाम सकती हैं BJP का 'कमल'

    कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए दलवीर सिंह गोल्डी को बधाई

    कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए दलवीर सिंह गोल्डी को बधाई देते हुए कहा कि वो पार्टी में फले और फूलें लेकिन ये कहें कि मेरा मन ललचा गया इसलिए मै चला गया। कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ किया उसके बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा।

    मंगलवार को दलवीर सिंह गोल्डी ने दिया इस्तीफा

    बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक व जिला प्रधान दलवीर सिंह गोल्डी ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। गोल्डी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'सोचदे हां इक नवां, कोई राह बना लईये...' संदेश लिखकर नई चर्चा आरंभ कर दी थी, जो मंगलवार को त्यागपत्र के रूप में सामने आई। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: मोदी व अमित शाह के पंजाब दौरे से किसान नाखुश, SKM का एलान; अगर हुई रैली तो काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध