Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेम्पल में 7 साल के बच्चे को छोड़ परिवार फरार, 24 घंटे बीतने के बाद भी लेने नहीं पहुंचा कोई; ये है मामला

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:26 PM (IST)

    अमृतसर के श्री हरि मंदिर साहिब में एक सात साल के बच्चे को उसके परिवार ने छोड़ दिया। एसजीपीसी ने पुलिस को सूचना दी। बच्चा रो रहा था और पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया। उसे पिंगलवाड़ा भेजा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच रही है और परिवार पर साजिश का संदेह है क्योंकि घटना के बाद से कोई भी बच्चे की तलाश में नहीं आया है।

    Hero Image
    परिवार द्वारा छोड़ा गया बच्चा। (क्रेडिट- वायरल वीडियो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब की परिक्रमा में सात साल के बच्चे को छोड़कर परिवार चला गया। जब बच्चे को रोते बिलखते देखा तो एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। घटना को चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी परिवार अपने बच्चे का पता लगाने थाने या फिर पुलिस चौकी नहीं पहुंचा। अब अनुमान लगाया जा रहा है परिवार जानबूझ कर बच्चे को यहां छोड़कर भाग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे से पूछताछ की, लेकिन वह ज्यादा कुछ बताने में सक्षम नहीं है। फिलहाल बच्चे को पिंगलवाड़ा में भेजा गया है। घटना रविवार दोपहर ढाई बजे की है। सीसीटीवी की जांच की गई तो देखा गया कि नीले रंग के कपड़ों में यह बच्चा एक महिला और एक आदमी के साथ जा रहा है।

    महिला ने गोद में एक बच्चा भी उठा रखा है। पुलिस का मानना है कि उक्त परिवार द्वारा यह पहले से सोची समझी साजिश के तहत बच्चे को यहां छोड़ा गया है। अगर ऐसा नहीं होता और बच्चा परिवार से बिछड़ा होता तो अब तक परिवार के सदस्य बच्चे की तलाश के लिए पुलिस या फिर एसजीपीसी के सूचना केंद्र तक तक जरूर पहुंचते।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब के 31 लाख लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, सामने आया ये बड़ा कारण

    comedy show banner
    comedy show banner