गोल्डन टेम्पल में 7 साल के बच्चे को छोड़ परिवार फरार, 24 घंटे बीतने के बाद भी लेने नहीं पहुंचा कोई; ये है मामला
अमृतसर के श्री हरि मंदिर साहिब में एक सात साल के बच्चे को उसके परिवार ने छोड़ दिया। एसजीपीसी ने पुलिस को सूचना दी। बच्चा रो रहा था और पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया। उसे पिंगलवाड़ा भेजा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच रही है और परिवार पर साजिश का संदेह है क्योंकि घटना के बाद से कोई भी बच्चे की तलाश में नहीं आया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब की परिक्रमा में सात साल के बच्चे को छोड़कर परिवार चला गया। जब बच्चे को रोते बिलखते देखा तो एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। घटना को चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी परिवार अपने बच्चे का पता लगाने थाने या फिर पुलिस चौकी नहीं पहुंचा। अब अनुमान लगाया जा रहा है परिवार जानबूझ कर बच्चे को यहां छोड़कर भाग गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे से पूछताछ की, लेकिन वह ज्यादा कुछ बताने में सक्षम नहीं है। फिलहाल बच्चे को पिंगलवाड़ा में भेजा गया है। घटना रविवार दोपहर ढाई बजे की है। सीसीटीवी की जांच की गई तो देखा गया कि नीले रंग के कपड़ों में यह बच्चा एक महिला और एक आदमी के साथ जा रहा है।
महिला ने गोद में एक बच्चा भी उठा रखा है। पुलिस का मानना है कि उक्त परिवार द्वारा यह पहले से सोची समझी साजिश के तहत बच्चे को यहां छोड़ा गया है। अगर ऐसा नहीं होता और बच्चा परिवार से बिछड़ा होता तो अब तक परिवार के सदस्य बच्चे की तलाश के लिए पुलिस या फिर एसजीपीसी के सूचना केंद्र तक तक जरूर पहुंचते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।