Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब के 31 लाख लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, सामने आया ये बड़ा कारण

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:49 PM (IST)

    पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत 31.39 लाख लोगों को 1 जुलाई से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने केवाईसी नहीं करवाया। केंद्र सरकार ने केवाईसी कराने का मौका दिया था लेकिन इतने लोगों ने केवाईसी नहीं कराई। अब केवल ईकेवाईसी कराने वालों को ही राशन मिलेगा जिससे करीब 20 फीसदी सदस्य वंचित रह जाएंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत 31.39 लाख लोगों को 1 जुलाई से मुफ्त अनाज नहीं मिलेगा। क्योंकि इन लोगों ने केवाईसी नहीं करवाया। केंद्र सरकार बार-बार इस योजना के तहत मुफ्त अनाज का लाभ लेने वालों को केवाईसी करवाने का मौका दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत 1.59 करोड़ सदस्य थे। जिन्हें मुफ्त राशन का लाभ मिलता था। जिनमें से 1.25 करोड़ सदस्यों ने अपनी उंगलियों के निशान लगवाकर ईकेवाईसी करा ली है, जबकि 31.39 लाख सदस्यों ने ईकेवाईसी प्रमाणीकरण नहीं कराया है। इतनी बड़ी संख्या में केवाईसी नहीं करवाने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि मुफ्त राशन योजना का लाभ वह लोग भी उठा रहे थे जो वास्तव में इसके हकदार नहीं थे।

    बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले कार्ड धारकों को 31 मार्च तक ईकेवाईसी कराने का समय दिया था। उसके बाद राज्य सरकार ने पत्र लिखा था, जिसके चलते केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी कराने का समय 30 जून तक बढ़ा दिया था।

    अब केंद्र ने फैसला लिया है कि जिन सदस्यों ने ईकेवाईसी करा ली है, उन्हें ही राशन मिलेगा। डेढ़ माह पहले 31 मई तक 33 लाख सदस्य ईकेवाईसी के लिए नहीं आए थे, लेकिन बाद में डेढ़ माह में करीब 1.61 लाख सदस्यों ने अपना ईकेवाईसी करवाया। अब एक जुलाई के बाद करीब 20 फीसदी सदस्य राशन से वंचित रह जाएंगे।

    इस मामले में माझा और दोआबा जिले पीछे चल रहे हैं। अमृतसर के 3.68 लाख सदस्य, लुधियाना के 3.31 लाख सदस्य, गुरदासपुर के 2.62 लाख सदस्य, जालंधर के 2.60 लाख सदस्य, तरनतारन के 1.87 लाख सदस्य, होशियारपुर के 1.80 लाख सदस्य और पटियाला जिले के 1.60 लाख सदस्यों को एक जुलाई के बाद मुफ्त राशन नहीं मिलेगा।

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत भारत सरकार ने लाभार्थियों के लिए 30 जून तक ईकेवाईसी प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य किया था। राशन कार्ड के बायोमेट्रिक्स के अलावा राशन कार्ड को आधार से जोड़ना भी अनिवार्य है। इसका उद्देश्य केवल अपात्र सदस्यों को छांटना है।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन भी कराया था और इस सत्यापन में बड़ी संख्या में लाभार्थी अपात्र पाए गए थे। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन सदस्यों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है, उन्हें जुलाई-सितंबर तिमाही का राशन नहीं मिलेगा।

    अगर वे दोबारा ईकेवाईसी कराते हैं तो सितंबर के बाद की तिमाही में राशन बहाल हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि कई बार मौका देने के बावजूद करीब 20 फीसदी सदस्य नहीं आए। फील्ड स्टाफ के मुताबिक ईकेवाईसी नहीं कराने वालों में कई सदस्यों की मौत भी हो चुकी है। जिनके परिवार के सदस्य विदेश गए हैं, वे भी ईकेवाईसी कराने नहीं आए हैं।

    जिला नाम
    अमृतसर 3.68 लाख
    लुधियाना 3.31 लाख
    गुरदासपुर 2.62 लाख
    जालंधर 2.60 लाख
    तरनतारन 1.87 लाख
    होशियारपुर 1.80 लाख

    बठिंडा

    1.45 लाख

    संगरूर

    1.31लाख

    फिरोजपुर

    1.23 लाख

    मोगा

    1.22 लाख

    कपूरथला

    1.01 लाख

    फाजिल्का

    1.01 लाख

    यह भी पढ़ें- पहले 3 KM के लिए लगेंगे अब इतने रुपये, चंडीगढ़ प्रशासन ने तय किया कैब का न्यूनतम किराया, कैंसिल चार्ज भी बढ़ा