मैरिज पैलेस में AAP सरपंच को मारी गोली, मौके पर तोड़ा दम; कई दिनों से की जा रही थी रेकी
अमृतसर के एक मैरिज पैलेस में तरतारन के आम आदमी पार्टी के सरपंच जर्मन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस अधिकारिय ...और पढ़ें
-1767526455041.jpg)
AAP सरपंच की गोली मारकर हत्या। सांकेतिक फोटो
जागरण टीम, अमृतसर/तरनतारन। वेरका बाइपास पर स्थित मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में रविवार को आम आदमी पार्टी के सरपंच जर्मल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। शूटर दोपहर 3:15 बजे मैरिज पैलेस में घुसे और 3:17 बजे मात्र दो मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
जर्मल सिंह तरनतारन जिले के वल्टोहा क्षेत्र के सरपंच थे और अमृतसर के वेरका इलाके में अपने दोस्त की बहन की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। गोलियां जर्मल सिंह के सिर पर लगीं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे डीसीपी जगजीत सिंह वालिया और एडीसीपी गुरप्रताप सिंह सहोता ने बताया कि मैरिज पैलेस के और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली गई है। जांच में पता चला है कि वारदात के बाद बदमाश बाइक पर बटाला की तरफ फरार हो गए।
मौके पर मौजूद बारातियों ने बताया कि शादी समारोह में रविवार ढाई बजे वल्टोहा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के सरपंच जर्मल सिंह अमरकोट गांव के सरपंच व दोस्त हरजीत सिंह शैरी की बहन की शादी में पहुंचे थे। वह अपने दोस्तों के साथ राउंडटेबल के चारों तरफ बैठकर बातचीत कर रहे थे।
इसी बीच दो युवक उनके सामने आकर रुक गए। देखते ही देखते एक युवक ने पिस्तौल निकाली और दो राउंड फायर सरपंच की तरफ सीधे कर दिए। दोनों गोलियां सरपंच जर्मल सिंह के सिर पर लगी और वह नीचे गिर गए। गोलियां चलने की आवाज से पैलेस में अफरातफरी मच गई।
इसके बाद दोनों बदमाश वारदात के बाद बाइक पर बटाला की तरफ फरार हो गए। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने कार में बैठाकर सरपंच को पास के अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उनकी मौत हो गई।
वारदात से पहले बदमाशों ने की रेकी
सरपंच जर्मल सिंह आप विधायक (खेमकरण हलका) सरवण सिंह धुन्न के करीबी थे। परिवार के करीबियों ने बताया कि जर्मल सिंह आढ़ती थे और लगभग छह महीने पहले विदेश बैठे कुख्यात गैंग्स्टर प्रभ दासुवाल ने सरपंच को जान से मारने की धमकियां देकर 30 लाख रंगदारी मांगी थी।
पहले भी उस पर तीन बार हमला हो चुका है। इसे लेकर तरनतारन पुलिस को शिकायत भी की गई थी। बताया जा रहा है कि रविवार को शादी समारोह में जाने को लेकर बदमाशों को कुछ दिन पहले ही भनक लग गई थी।
वह ताक में थे और लगातार जर्मल सिंह का पीछा कर रहे थे। मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में पहुंच कर बदमाशों ने देखा कि सरपंच को टारगेट करना आसान है और वह हत्या कर फरार हो गए।
सरपंच पर हमले को लेकर तरनतारन में दर्ज थे केस: एसएसपी
तरनतारन के एसएसपी सुरिंदर लांबा का कहना है कि सरपंच जर्मल सिंह को बाकायदा सुरक्षा मुहैया करवाई थी। वारदात के समय उनके साथ गए सुरक्षा कर्मी कहां थे, इसकी जांच की जाएगी। लांबा ने कहा कि सरपंच जर्मल सिंह पर जो दो हमले हुए, उसे लेकर थाना वल्टोहा में मुकदमें भी दर्ज थे।
आम आदमी पार्टी के सरपंच, नेताओं को लगातार निशाने बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस हर मुकदमें की बारीकी से जांच करती है। पहले जो घटनाएं हुई हैं, उससे संबंधित कई आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। सरपंच जर्मल सिंह हत्याकांड मामले में स्थानीय पुलिस की ओर से अमृतसर पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
जल्द कर लिए जाएंगे बदमाश काबू: सीपी
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जर्मल सिंह की हत्या के मामले में चार टीमें लगी हैं। कैमरा ट्रेल जांच के आधार पर बदमाशों का पीछा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हत्यारे किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
इस मामले में तरनतारन पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। पैलेस के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए गए हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस अधिकारी बात कर रहे हैं।
पहले हुईं वारदातें
25 मई, 2025- जंडियाला गुरु नगर कौंसिल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गैंग्स्टरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
8 जुलाई, 2025- अमृतसर के सैदपुर गांव की शिवा एंक्लेव में अकाली सरपंच कुलविंदर सिंह की गोलियां मारकर हत्या।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।