अमृतसर में दर्दनाक हादसा, पेट्रोल से भरे टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर; आग लगने से दो लोग जिंदा जले
जंडियाला गुरु में फ्लाईओवर पर पेट्रोल टैंकर और कार की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टैंकर का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। मृतकों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वे जिंदा ही जल गए। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जंडियाला गुरु (अमृतसर)। जंडियाला गुरु जीटी रोड स्थित फ्लाईओवर के ठीक ऊपर बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पेट्रोल से भरे टैंकर और कार में जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों के आगे वाले हिस्से में भयंकर आग लग गई। धूं-धूंकर जलती रही कार में सवार दो लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह जिंदा ही जल गए।
लोगों ने जब टैंकर चालक को काबू करने का प्रयास किया तो वह मौका पाकर घटना स्थल से फरार हो गया। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने काफी देर में आग पर काबू पाया। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद टैंकर पुल की रैलिंग से सट गया और कार पुल से नीचे हवा में लटक गई।
गनीमत रही की टैंकर में भरे हुए बारह हजार लीटर पेट्रोल तक आग की लपटें नहीं पहुंच पाई। अगर आग टैंकर की डिग्गी तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि टैंकर का आगे वाला टायर फटने से हादसा हुआ है।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने अपने वाहन रोके और किसी तरह राहत अभियान शुरू करते हुए पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी गई। डीएसपी रविंदर सिंह और इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह मौके पर पहुंच गए। यही नहीं आग की लपटें देख पास ही स्थित आर्मी कैंट से जवान भी राहत के लिए पुल पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल से भरा टैंकर नंबर (पीबी02-सीआर-8444) जालंधर डिपो से कुल 12 हजार तेल, जिसमें 6 हजार लीटर पेट्रोल और 6 हजार लीटर डीजल लेकर जंडियाला गुरु के तरनतारन बायपास स्तिथ हुंदल फिलिंग स्टेशन पर जा रहा था। जैसे ही टैंकर जंडियाला गुरु के फ्लाईओवर के ठीक ऊपर पहुंचा तो उसका अगला टायर फट गया।
हालांकि, टैंकर की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, लेकिन टायर फटने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से होते हुए दूसरी साइड जाकर (अमृतसर -जालंधर) से आ रही कार नंबर (डीएल14-सीजी-1511) से जा टकराया।
भयंकर टक्कर के बाद एकाएक धमाका हुआ और कार व टैंकर को आग लग गई। टैंकर कार को घसीटते हुए फ्लाइओवर की रेलिंग के उपर तक ले गया। इसके बाद कार हवा में पुल से नीचे लटक गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने कार सवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार के दरवाजे नहीं खुल सके।
दोनों लोग अंदर ही जल गए। डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार से दो झुलसे हुए शव निकाले गए हैं। कार संदीप ढींगरा पुत्र बाल कृष्ण ढींगरा, ई 39, सेकंड फ्लोर, कृष्णा नगर, साउथ दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड है । मृतकों की पहचान के लिए शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।