Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहत को PGI में भी नहीं मिली राहत, आठ माह की बच्‍ची का वजन हुआ 16 किलो

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 10:39 AM (IST)

    अजीब किस्‍म की बीमारी ये ग्रस्‍त अमृतसर की आठ माह की बच्‍ची चाहत को चंडीगढ़ पीजीआइ में भी इलाज नहीं मिला। वहां इधर-उधर भटक कर परिजन निराश हो उसे लगकर घर लौट आए हैं।

    चाहत को PGI में भी नहीं मिली राहत, आठ माह की बच्‍ची का वजन हुआ 16 किलो

    अमृतसर, [नितिन धीमान]। भारी-भरकम शरीर के कारण चर्चा में आई आठ महीने की बच्ची चाहत को अभी राहत नहीं मिल पाई है। परिजन 16 किलो वजनी इस बच्ची को उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआइ ले गए थे। चाहत को गोद में उठाकर उसका पिता सूरज विभिन्न विभागों का चक्कर लगाता रहा, लेकिन इलाज न होने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। बच्ची का वजन अप्रत्याशित ढंग से लगातार बढ़ रहा है। परिजनाें को अब कोई राह नहीं सूझ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     पीजीआइ में भी नहीं हुआ उपचार, हर रोज बढ़ रहा है वजन

    सूरज ने बताया कि वह चाहत का उपचार अमृतसर के सरकारी अस्पताल से करवाने की कोशिश करते रहे, लेकिन डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि पीजीआइ के अतिरिक्त पंजाब के किसी भी सरकारी अस्पताल में इसका उपचार नहीं हो सकता।

    केबल की दुकान पर काम करने वाले सूरज ने बताया कि उसके लिए पीजीआइ जाना ही टेढ़ी खीर थी। जेब में पैसे नहीं थे। किसी तरह पैसों का जुगाड़ कर चाहत को लेकर पीजीआइ पहुंच तो गया, पर वहां मरीजों की भीड़ में वह परेशान हो गया। अस्पताल के सभी वार्डों के चक्कर लगाए। वहां डॉक्टर व स्टाफ उसे इधर से उधर दौड़ाते रहे। चाहत को उठाकर पूरे अस्पताल की परिक्रमा कर डाली,लेकिन बच्‍ची को इलाज नहीं मिला। अंतत: थक-हार कर घर लौट आया।

    यह भी पढ़ें: अब गाय बनी 'सेरोगेट मदर', साहीवाल नस्‍ल का बढ़ाया वंश

    पिता बोले, पीजीआइ के विभागों में दौड़ाते रहे डॉक्टर, थक-हार कर घर लौटे

    सूरज ने बताया कि उसकी बेटी का वजन दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। वह पूरा दिन हांफती रहती है। पंजाब सरकार उसकी पुकार सुने और बच्ची के उपचार की व्यवस्था करे। सूरज ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह चाहत का इलाज करवाने में असमर्थ हैं। जितने पैसे थे, वे चाहत के टेस्टों व पीजीआइ आने-जाने में खर्च हो गए।

    यह भी पढ़ें: भगवंत मान के बगावती तेवर, कहा- आप का हाल मोहल्‍ला क्रिकेट टीम जैसा

    अमृतसर शहर के जौड़ा फाटक क्षेत्र निवासी सूरज की बेटी चाहत जब तीन महीने की थी, तभी उसका वजन अप्रत्याशित ढंग से बढ़ने लगा। वह केवल मां का दूध पीती है। ज्यादा वजन के कारण वह चर्चा का विषय बनी हुई है। चाहत की बीमारी है की जांच भी मुश्किल हो गई है। वजन बढ़ने के कारण की जांच के लिए अमृतसर के सरकारी अस्पताल में उसका रक्त का नमूना लेने की कोशिश की गई, लेकिन मोटी चमड़ी में इंजेक्शन पहुंच नहीं पाया। चाहत की मां रानो ने बताया कि जन्म के समय वह बिलकुल सामान्य थी। जैसे-जैसे दिन गुजरते गए चाहत का वजन अप्रत्याशित ढंग से बढऩे लगा।

    बच्‍ची को मिलेगा उपचार : सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप चावला ने कहा कि बच्ची की बीमारी का डायग्नोस होने के बाद ही उपचार हो सकता है। उसके परिजन मिलें। बच्ची का सारा रिकॉर्ड ले आएं। वह अपने स्तर पर बच्ची का उपचार करवाने का प्रयास करेंगे। पांच साल तक की बेटियों का उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निशुल्क होता है। इसमें 30 प्रकार की बीमारियां कवर होती हैं। चाहत को किस श्रेणी का रोग है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। वह इस परिवार की पूरी सहायता करेंगे।