Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'इम्पोर्टेड माल' वाले बयान पर भड़कीं शाइना, पूछा- अब क्यों चुप हैं प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेता

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sat, 02 Nov 2024 07:34 PM (IST)

    Maharashtra Politics शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत के इम्पोर्टेड माल वाले बयान पर महाराष्ट्र कि सियासत गरमा गई है। कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद भड़की शाइना एनसी ने महिला सम्मान के मुद्दे पर पार्टी का आधिकारिक रुख स्पष्ट करने को कहा है। शाइना ने टिप्पणी पर विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    अरविंद सावंत ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। (File Image)

    पीटीआई, मुंबई। मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) पर महिला सम्मान को लेकर निशाना साधा और इस मुद्दे पर पार्टी का आधिकारिक रुख स्पष्ट करने की मांग की। शाइना ने सांसद अरविंद सावंत द्वारा उनके खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद यह बयान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'दबाव में आकर अरविंद सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी, जबकि (उनके पार्टी सहयोगी) संजय राउत ने मुझे इम्पोर्टेड माल कहकर खारिज किए जाने को सही ठहराया।' पूर्व में भाजपा में रहीं शाइना ने दावा किया कि जब सावंत ने आपत्तिजनक टिप्पणी की तो कांग्रेस से उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमीन पटेल हंस पड़े।

    सावंत ने मांगी थी टिप्पणी के लिए माफी

    उन्होंने पूछा, 'क्या वह उसी तरह प्रतिक्रिया देते, अगर यह टिप्पणी उनके धर्म या समुदाय की किसी महिला के लिए होती।' उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को महिलाओं के सम्मान पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। इससे पहले सावंत ने शनिवार को शाइना पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी। एक दिन पहले इस संबंध में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

    शाइना ने कहा कि जब सावंत ने 2014 में मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, तब वह उनकी लड़की बहिन थीं। यह शिवसेना में विभाजन से बहुत पहले की बात है। उन्होंने कहा, 'मैंने दक्षिण मुंबई और मुंबादेवी में उनके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया और अब मुझे इम्पोर्टेड माल कहा जाता है। मैं दक्षिण मुंबई की निवासी हूं और मुंबादेवी मेरी मां का घर है।'

    विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर उठाए सवाल

    उन्होंने कहा, 'अगर माफी मांगनी ही है, तो वह देवी मुंबादेवी से मांगी जानी चाहिए। मैं उनकी बेटी हूं। मैं लड़ूंगी और जीतूंगी।' शाइना ने एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी सहित महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'महिलाओं का मुद्दा पार्टी की राजनीति से बड़ा है। मैं हमेशा पार्टी राजनीति से परे महिलाओं के साथ खड़ी रही हूं।'

    गौरतलब है कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (शप) और कांग्रेस विपक्षी ब्लॉक एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना (यूबीटी) की सहयोगी हैं। शाइना ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं। अब विपक्षी नेता चुप क्यों हैं? शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले (कांग्रेस के) प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहे हैं।

    उद्धव गुट पर साधा निशाना

    उन्होंने कहा, 'अगर संजय राउत दावा करते हैं कि सावंत ने कुछ भी गलत नहीं कहा तो महिलाओं के सम्मान पर सेना (यूबीटी) और एमवीए का आधिकारिक रुख क्या है। माल वस्तुकरण है। इसका मतलब है कि आप किसी की संपत्ति हैं।'

    उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो शिवसेना के प्रमुख हैं, ने लड़की बहन योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया है। मुंबादेवी में, 40,000 लाभार्थी हैं, जिनमें से 15,000 मुस्लिम हैं।' शिवसेना उम्मीदवार ने कहा कि चुनाव में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि कमाठीपुरा पुनर्विकास, चॉल पुनर्विकास और (मुंबादेवी में) क्लस्टर पुनर्विकास का क्या हुआ?