Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में फिर साथ आएंगे चाचा-भतीजा? शरद पवार के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:36 PM (IST)

    एनसीपी (सपा) के 26वें स्थापना दिवस पर शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि पार्टी में विभाजन होगा। उन्होंने चुनौतियों के बावजूद संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की। पवार ने कहा कि कुछ लोग दूसरी विचारधाराओं के साथ चले गए लेकिन जो वफ़ादार रहे वो पार्टी की विचारधारा के कारण रहे।

    Hero Image
    एनसीपी के 26वें स्थापना दिवस शरद पवार ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पुणे। महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। जहां राजनीतिक गलियायारों में ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने की चर्चा की जा रही थी। तो वहीं एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि NCP में कभी विभाजन होगा। हालांकि, उन्होंने चुनौतियों के बावजूद इसे आगे बढ़ाने के लिए अपने संगठन के कार्यकर्ताओं की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में तस्वीर अलग होगी। शरद पवार आज एनसीपी के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

    शरद पवार ने की कार्यकर्ताओं की सराहना

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आप बिना हतोत्साहित हुए पार्टी को आगे ले जाते रहे। पार्टी में विभाजन हुआ। हमने कभी नहीं सोचा था कि पार्टी में विभाजन होगा, लेकिन ऐसा हुआ।

    उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरी विचारधाराओं के साथ चले गए, और यह विभाजन बढ़ गया। मैं आज इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। लेकिन जो लोग पार्टी के प्रति वफादार रहे, वह हमारी पार्टी की विचारधारा के कारण था।

    'अगले चुनाव में अलग होगी तस्वीर'

    शरद पवार ने इस दौरान एक बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में तस्वीर अलग होगी। उन्होंने कहा, "इस पर ध्यान न दें कि कौन छोड़कर गया है या कौन शामिल हुआ है। अगर हम एकजुट रहेंगे और आम लोगों के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे, तो हमें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।" पवार ने कहा कि पार्टी के कई कार्यकर्ता जनसेवा के लिए समर्पित हैं और वे ही पार्टी की असली ताकत हैं।"

    कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि सत्ता की चिंता मत करो। अगर हम एकजुट रहेंगे, तो सत्ता अपने आप आएगी। मैं राज्य में इस संभावना को उभरता हुआ देख सकता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि दो से तीन महीने में होने वाले निकाय चुनावों के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व हर जिले में एनसीपी (एसपी) के प्रतिनिधियों से बात करेगा और तय करेगा कि चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ा जाए या गठबंधन में। उन्होंने कहा कि एनसीपी (एसपी) राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की नई पीढ़ी तैयार करने के लिए काम करेगी।

    पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी ये सीख

    शरद पवार ने कहा कि हमें इस बात पर काम करना होगा और विचार करना होगा कि युवा नेतृत्व को कैसे अवसर दिया जाए और यह देखने की जरूरत है कि हम निकाय और स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को कैसे मैदान में उतार सकते हैं, क्योंकि उनके लिए 50 प्रतिशत कोटा है। वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी राज्य में नया नेतृत्व लाकर इतिहास रचेगी।

    यह भी पढ़ें: 'भारत के खिलाफ बोल रहे राहुल गांधी', हिमंत सरमा ने साधा निशाना; शशि थरूर की जमकर कर दी तारीफ

    यह भी पढ़ें: 'नेहरू-गांधी परिवार और चीन के बीच संबंधों की हो जांच', BJP सांसद ने राहुल पर साधा निशाना; पूछा सीधा सवाल