Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम के 6 आतंकी एक दिन BJP ज्वाइन कर लेंगे, इसीलिए नहीं पकड़े जा रहे', संजय राउत का विवादित बयान

    Sanjay Raut Statement शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने एक बड़ा जुबानी हमला करते हुए कहा कि पहलगाम के छह आतंकवादियों को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि एक दिन आपको भाजपा कार्यालय से एक प्रेस नोट मिल जाए कि वे छह लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 30 May 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर के राजनीतिकरण का लगाया आरोप।

    एएनआई, मुंबई।Operation Sindoor: शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने पीएम पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का राजनीतिकरण का आरोप लगाया। इसके साथ ही संजय राउत ने भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए सैन्य अभियान का अनुचित श्रेय लेने का भी आरोप जड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उन्होंने एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि पहलगाम के छह आतंकवादियों को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि एक दिन आपको भाजपा कार्यालय से एक प्रेस नोट मिल जाए कि वे छह लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं। संजय राउत की इस टिप्पणी के बाद एक बड़ी बहस छिड़ने की संभावना है।

    ऑपरेशन सिंदूर का किया जा रहा राजनीतिकरण: राउत

    शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की राजनीति देश के प्रधानमंत्री हर राज्य में जाकर कर रहे हैं, यह ऑपरेशन हमारे जवानों ने किया है लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ है, हमारे प्रधानमंत्री इसमें सबसे आगे हैं, कोई भी जाकर किसी को सिंदूर की पवित्र व्यवस्था नहीं दे सकता, अगर आप भाजपा कार्यकर्ताओं को महिलाओं के पास भेजते हैं तो आप सिंदूर का अपमान कर रहे हैं।

    बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए क्या बोले संजय राउत?

    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहलगाम के छह आतंकवादी अभी भी फरार हैं। उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी की ओर से जारी संभावित प्रेस नोट के अनुसार वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि पहलगाम के छह आतंकवादियों को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि एक दिन आपको भाजपा कार्यालय से एक प्रेस नोट मिल जाए कि वे छह लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं।

    राउत ने कर दी बड़ी घोषणा

    वहीं, संजय राउत ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विपक्षी दल एकजुट होकर एक पत्र सौंप रहे हैं, जिसमें सभी ने हस्ताक्षर किए हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एक विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है। आगे कहा कि विपक्ष के लोग एक बार फिर आगे आए हैं और हम राहुल गांधी के नेतृत्व में विशेष सत्र के लिए सभी के हस्ताक्षर वाला एक पत्र दे रहे हैं।

    कांग्रेस ने की है संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की पार्टी की स्थिति दोहराई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमने मांग की थी कि सर्वदलीय बैठक हो और प्रधानमंत्री इसकी अध्यक्षता करें। दो बैठकें हो चुकी हैं। यह औपचारिकता थी। रक्षा मंत्री ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें कोई नतीजा नहीं निकला, कोई चर्चा नहीं हुई। हमने जो सवाल पूछे, वे रचनात्मक, गंभीर और संवेदनशील तरीके से पूछे गए, लेकिन उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

    यह भी पढ़ें: 'कितने राफेल नष्ट हुए?' भारत-पाक तनाव पर ये क्या बोल गए तेलंगाना के सीएम; कहा- राहुल PM होते तो...

    यह भी पढ़ें: Politics: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर जयराम की टिप्पणी को लेकर छिड़ा विवाद, भाजपा बोली- कांग्रेस करे कार्रवाई