Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Politics: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर जयराम की टिप्पणी को लेकर छिड़ा विवाद, भाजपा बोली- कांग्रेस करे कार्रवाई

    आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी खुले आम घूम रहे हैं वहीं हमारे सांसद भी दुनियाभर में घूम रहे हैं। उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय नागरिकों के लिए शर्म की बात है कि एक राजनेता हमारे सांसदों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 30 May 2025 07:04 AM (IST)
    Hero Image
    सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर जयराम की टिप्पणी को लेकर छिड़ा विवाद

     जेएनएन, नई दिल्ली। आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए गुरुवार को कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी खुले आम घूम रहे हैं वहीं, हमारे सांसद भी दुनियाभर में घूम रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा और कांग्रेस भिड़े

    उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय नागरिकों के लिए शर्म की बात है कि एक राजनेता हमारे सांसदों की तुलना आतंकियों से कर रहे हैं।

    पार्टी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के चलते लश्कर-ए- पाकिस्तान कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर मोदी सरकार की सफल पहलों को आंतरिक रूप से कमजोर करने पर तुली हुई है और जयराम का यह बयान उसी श्रृंखला का हिस्सा है।

    सर्वदलीय सांसदों को लेकर दिया बयान

    बता दें कि सात समूहों में सर्वदलीय सांसदों को विभिन्न देशों में भारत का आतंकवाद के खिलाफ रुख स्पष्ट करने और पाकिस्तान के आतंकी संबंधों को उजागर करने के लिए भेजा गया है। सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक नेताओं, थिंक टैंकों और विभिन्न देशों में भारतीय प्रवासी समुदाय से मिल रहा है।

    पहलगाम आतंकी हमले के आतंकी खुले घूम रहे हैं- जयराम

    कांग्रेस नेता जयराम ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को एक महीने से ज्यादा हो गया है। आज भी वे आतंकी घूम रहे हैं। ये आतंकी 18 महीनों में चार हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। केंद्र को इन आतंकियों पर हमला बोलना चाहिए और उन्हें पकड़ना चाहिए लेकिन वह इसके उलट सिर्फ कांग्रेस को निशाना बना रही है। कांग्रेस जो गंभीर सवाल पूछ रही है, उसका जवाब नहीं दिया जा रहा।

    कांग्रेस नेता का बयान निंदनीय और चिंताजनक- भाजपा

    जयराम के बयान पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान निंदनीय और चिंताजनक है। उन्होंने कहा- ' मैं जयराम से पूछना चाहता हूं कि हमारे सांसदों के जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश गए हुए हैं, वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भारत का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत कर रहे हैं, क्या इन सांसदों की तुलना आतंकियों से की जानी चाहिए?

    जयराम सांसदों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जबकि इस प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और सलमान खुर्शीद जैसे कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं।'

    क्या आपको मोदी जी के प्रति इतनी नफरत है

    भाटिया ने जयराम से पूछा-'क्या आपको मोदी जी के प्रति इतनी नफरत है कि आप अपने सांसदों के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं? यदि कोई देश को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है तो वह कांग्रेस पार्टी है। यह बहुत दुखद और निदंनीय है। '

    साथ ही उन्होंने कहा कि देश भी जानना चाहता है कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयराम रमेश की बात से सहमत हैं।

    जयराम उनकी तुलना आतंकियों से कर रहे हैं- भाजपा

    उधर, एक और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जयराम का बयान बहुत शर्मनाक और बेबुनियाद है। संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। हमारे सांसद पाक को बेनकाब करने के लिए विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं और जयराम उनकी तुलना आतंकियों से कर रहे हैं। कांग्रेस पर वार करते हुए पूनावाला ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के सुबूत मांगे थे। असल में बार-बार सेना का अपमान करना इनकी फितरत बन गया है।