Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '15 हजार रुपये के ड्रोन के लिए दागी 15 लाख की मिसाइल', कांग्रेस विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 21 May 2025 06:05 PM (IST)

    महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार से ऑपरेशन में पारदर्शिता रखने की मांग की है। उन्होंने चीनी ड्रोन और भारतीय मिसाइलों के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को नुकसान की जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने राफेल विमानों के नुकसान की चर्चा पर भी स्पष्टीकरण मांगा है। उनके बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    Hero Image
    महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठाए सवाल।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नागपुर। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुई सैन्य कार्रवाई पर देश में राजनीति भी खूब हो रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक विजय वडेट्टीवार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में सरकार को पारदर्शिता रखनी चाहिए और लोगों को सही जानकारी देनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को हुए किसी भी नुकसान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और कहा कि उन्होंने सुना है कि पाकिस्तान ने सस्ते चीन निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया , जबकि भारत ने महंगी मिसाइलों से जवाब दिया ।

    मिसाइल अटैक को लेकर क्या बोले कांग्रेस विधायक?

    वडेट्टीवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "ऐसी चर्चाएं हैं कि उन्होंने (पाकिस्तान ने) 5,000 चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए और प्रत्येक ड्रोन की कीमत 15,000 रुपये थी। 15,000 रुपये के प्रत्येक ड्रोन को नष्ट करने के लिए, हमने 15 लाख रुपये की मिसाइलें लॉन्च कीं । यह चीन की रणनीति का एक हिस्सा था, ये चर्चाएं हैं, हालांकि मुझे सच्चाई नहीं पता है।"

    उन्होंने आगे आरोप लगाया कि लोगों को यह जानने का हक है कि कोई राफेल लड़ाकू विमान गिराया गया या नहीं।

    'सरकार को नुकसान की जानकारी देनी चाहिए'

    उन्होंने कहा, "ऐसी भी चर्चा है कि हमारे तीन-चार राफेल जेट मार गिराए गए, सरकार को यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि कोई नुकसान नहीं हुआ और हमें इससे ( ऑपरेशन सिंदूर ) फायदा हुआ, यह सच है, हमने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया।" कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भारत में यह पहली बार है कि युद्ध के बाद पार्टी विजय रैली निकाल रही है, लोगों के मन में भाजपा सरकार को लेकर संदेह है।"

    बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों का हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस कार्रवाई के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

    यह भी पढ़ें: पहलगाम के गुनाहगार अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर, जंगल और बस्तियों में जारी है तलाश