JNU Violence : हिंसा में छात्र संघ अध्यक्ष समेत 25 घायल, पुलिस मुख्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन
JNU Violence जवाहल लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की छात्र संघ अध्यक्ष आइसी घोष का आरोप है कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र/ जेएनएन। JNU Violence: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर रविवार को लाठी से मारपीट करने और एक दूसरे पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है। एक दूसरे पर हिंसक गतिविधि में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया। दोनों ही गुटों की तरफ से बताया गया कि रविवार को हुए इस घटनाक्रम में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्र घायल हुए हैं। कुछ छात्रों को एम्स व सफदरजंग अस्पताल भी ले जाया गया है।
JNU Violence Update:
- एम्स के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और नारेबाजी की।
- पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जेएनयू हिंसा की निंदा की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
- पुलिस मुख्यालय पर छात्रों के समर्थन के लिए कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात, कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ अहमद खान और अलका लांबा पहुंचे।
- जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में कोलकाता, मुंबई और एएमयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
- एम्स में घायल छात्रों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे।
- जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ पुलिस मुख्यालय पर देर रात तक जारी है छात्रों का प्रदर्शन।
- एम्स में भर्ती छात्रों से मिलने के लिए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और आप सांसद संजय सिंह पहुंचे।
-एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जेएनयू में हुई घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंसा का उपयोग लोकतांत्रिक मूल्यों को दबाने के लिए किया जाता है, लेकिन ऐसा करने वाले सफल नहीं होंगे।
- जेएनयू में छात्रों के गुटों में हुई हिंसा कुलपति जगदीश कुमार ने कहा कि जेएनयू प्रशासन कैंपस में हुई हिंसा में घायल हुए छात्रों की पीड़ा महसूस करता है। प्रशासन परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़ी निंदा करता है।
-भाजपा के सांसद मनोज तिवारी और विजय गोयल भी एम्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए कहा कि प्रदर्शन के कारण विकास मार्ग पर ट्रैफिक बंद है। कृपया इस रास्ते का प्रयोग करने से बचें।
- उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस को हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
- केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने जेएनयू की हिंसा की निंदा की। निर्मला ने कहा- सरकार चाहती है कि विश्वविद्यालय सभी छात्रों के लिए सुरक्षित रहें। एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण जेएनयू के पूर्व छात्र रहे हैं।
- दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में हिंसा के बाद कैंपस में फ्लैग मार्च किया।
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हमले की घटना की जांच वेस्टर्न रेंज की जॉइंट पुलिस कमिश्नर शालिनी सिंह करेंगी।
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेएनयू में हुई हिंसा बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं कैंपस के भीतर हिंसा की निंदा करता हूं। मैं सभी छात्रों से विश्वविद्यालय की गरिमा बनाए रखने और परिसर में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं
- जेएनयू के घायल छात्रों को देखने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची।
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगा है। HRD मंत्रालय ने लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश युवकों और कैंपस की स्थिति के बारे में JNU रजिस्ट्रार से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
- सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्थिति की जानकारी लेने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की है। संयुक्त सीपी रैंक के अधिकारी मामले की जांच करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
- मारपीट के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं।
- दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का आदेश दिया है।
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा की है और उपराज्यपाल से कहा कि वह दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दें।
- योगेंद्र यादव ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है। उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने से रोक दिया।
- घायल छात्रों को एम्स में भर्ती करवाया गया है। मारपीट में एक महिला शिक्षक भी घायल हो गई हैं।
-दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि JNU में गुंडागर्दी पर पुलिस खामोश क्यों?। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कई कार्रवाई नहीं की।
- जेएनयू प्रशासन ने कहा कि मारपीट करने वाले छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बवाल के बाद जेएनयू कैंप में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं जेएनयू की तरफ जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को तुरंत हिंसा को रोकनी चाहिए और शांति बहाल करनी चाहिए।
'
आईशी घोष ने लगाया ABVP पर मारपीट का आरोप
जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे ऊपर एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। सिर और गंभीर रूप से छोटें आई हैं और खून निकला है। उनके साथ मौजूद छात्रों ने कहा कि उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। दोनों गुटों के तरफ से दावा किया गया है कि इस घटना में कुछ शिक्षक भी घायल हुए हैं। आरोप है कि इस घटना में छात्र संघ के महासचिव सतीश चंद्र यादव को भी चोट आई है। छात्र संघ का आरोप है कि कई छात्र छात्रावास की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन एबीवीपी ने उन पर हमला कर दिया और पत्थर फेंके।
एबीवीपी का आरोप मारपीट में उसके 25 छात्र घायल
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक एबीवीपी का आरोप है कि उसके 25 छात्र घायल हुए हैं। जबकि 11 के बारे में कोई जानकारी नही है कि वह इस समय कहां पर हैं। आरोप है कि एबीवीपी सदस्यों पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया है। हॉस्टल में रह रहे एबीवीपी से जुड़े छात्रों के साथ बर्बरता की जा रही है।
एबीवीपी ने लगाया वामपंथी छात्र संगठनों पर हमला करने का आरोप
वहीं एबीवीपी के जेएनयू यूनिट के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने वामपंथी छात्र संगठनों और छात्र संघ पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार के दिन मॉनसून सेमेस्टर के लिए उन छात्रों का पंजीकरण का आखिरी दिन था, जो दिसंबर महीने में परीक्षा नहीं दे पाए थे। साथ ही जनवरी से शुरू होने वाले विंटर सेमेस्टर के लिए भी 5 जनवरी तक छात्रों को पंजीकरण कराने की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन दो से तीन दिनों से वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े कई छात्रों ने पंजीकरण को बाधित किया।
पंजीकरण जिस कार्यालय में ही रहा था, संचार व सूचना सेवा कार्यालय , उसकी इंटरनेट सेवा शनिवार रात को इनके द्वारा ठप कर दी गई। इसके कारण रविवार को पंजीकरण करने अंतिम दिन कोई पंजीकरण नहीं हो सका। रविवार को 3 बजे एबीवीपी से जुड़े छात्र प्रशासनिक भवन के पास स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर इकट्ठा हुए और कोशिश की की पंजीकरण की व्यवस्था को शुरू किया जा सके लेकिन इसके फौरन बाद वामपंथी छात्र संगठनों एक जुटे और हमारी ओर बड़े और हमला शुरू कर दिया।
छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
दुर्गेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी से जुड़े सभी कार्यकर्ता पेरियार छात्रवास की तरफ अपने आप को सुरक्षित करने के पहुंचे लेकिन यहां पर लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने एबीवीपी के छात्रों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा और इन पर लेफ्ट ने पथराव भी किया।
दुर्गेश ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस घटना में उनके संगठन से जुड़े कई छात्र घायल हो गए। जिन्हें एम्स ट्रामा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला और पुरूष सुरक्षा कर्मियों के साथ भी लेफ्ट के छात्रों ने मारपीट की है।
कैंपस में तोड़फोड़ का आरोप
वहीं वामपंथी छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी ने कैंपस में तोड़फोड़ की है और उनके छात्रावास में घुसकर छात्रों को पीटा है। वहीं लेफ्ट ने सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट से इन्कार किया है। वहीं महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मियों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ छात्रों ने खराब व्यवहार किया और मारपीट की, वह जब छात्रों को संभाल रहे थे रविवार को तब ऐसा किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।