Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में चली चालक रहित मेट्रो, चीन-US जैसे गिने-चुने देशों की फेहरिस्त में भारत

    By Jp YadavEdited By: Jp Yadav
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 07:15 AM (IST)

    डेनमार्क स्पेन इटली फ्रांस जर्मनी हंगरी स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन में भी ड्राइवर लेस मेट्रो चलती है। भारत अमेरिका के साथ अपने पड़ोसी देश चीन के बरक्स खड ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    चालक रहित सभी ट्रेनें 6 कोच वाली हैं और सीबीटीसी यानी ड्राइवरलेस ऑपरेशन तकनीकी से लैस हैं।

    नोएडा (जेपी यादव)। दिल्ली-एनसीआर को देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का तोहफा मिल गया है। क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) पर पीएम नरेंद्र मोदी मेट्रो की मजेंटा लाइन का तोहफा दिया। भारत अमेरिका के साथ अपने पड़ोसी देश चीन के बरक्स खड़ा हो गया है, जहां इस ड्राइवरलेस ट्रेन की शुरुआत हुई है। 

    यह भी पढ़ेंः PM मोदी बोले- योगी ने नोएडा आकर तोड़ा 29 साल पुराना अंधविश्वास

    चालक रहित सभी ट्रेनें 6 कोच वाली हैं और सीबीटीसी यानी ड्राइवरलेस ऑपरेशन तकनीकी से लैस हैं। इस तरह की ट्रेनों में ड्राइवर केबिन नहीं होगा, इसलिए करीब 40 ज्यादा मुसाफिर सफर कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ेंः CM योगी के कपड़ों पर तंज कसने वालों को PM मोदी ने दिया करारा जवाब