उत्तराखंड में नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, पुलिस के शिकंजे में पहाड़ों को हेरोईन सप्लाई करने वाला सरगना
पिथौरागढ़ पुलिस ने नानकमत्ता निवासी मंजीत सिंह को हेरोइन सप्लाई करने के आरोप में गिरफ़्तार किया। पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर उसे पकड़ा। यह गिरफ़्तारी नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस के अनुसार मंजीत सिंह पहाड़ों में हेरोइन भेजकर युवाओं को नशे की लत लगा रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जासं, पिथौरागढ़। पहाड़ों को हेरोईन सप्लाई करने वाले नानकमत्ता निवासी सरगना को पिथौरागढ़ पुलिस ने घर पर दबिश देकर गिरफतार किया है। सरगना के पकड़े जाने से नशे के नेटवर्क पर प्रहार माना जा रहा है।
नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत गत 28 मई को दो व्यक्तियों को 8.48 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। मामले की विवेचना सीओ जीबी जोशी के पर्यवेक्षण में एसआइ जितेंद्र सौराड़ी कर रहे थे ।
विवेचना के दोरान मंजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी टुकड़ी , थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर का नाम सामने आया। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 की बढ़ोत्तरी की । पुलिस मंजीत सिंह की लोकेशन की लगातार टोड लगा रही थी।
बुधवार को घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सौराड़ी ओर कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने दबिश देकर आरोपित को उसके घर से गिरफतार किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पहाड़ों में हेरोईन भेज कर युवाओं को नशे की लत के चपेट में आ रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।