मोदी सरकार की 'उड़ान' से हरीश रावत हुए खुश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार की उड़ान योजना से उत्तराखंड के जुड़ने पर खुशी जाहिर की है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार की उड़ान योजना से उत्तराखंड के जुड़ने पर खुशी जाहिर की है।
गुरुवार को अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान से जुडऩा उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। छोटे एयरपोट्र्स को जोडऩे वाली केंद्र सरकार की उड़ान योजना से अब पिथौरागढ़ जुड़ जाएगा। उम्मीद की जाती है कि जल्द ही चिन्यालीसौड़ और गौचर भी जुड़ेगा। पंतनगर पहले से ही जुड़ा हुआ है। एक अच्छी बात ये है कि उड़ान-दो के तहत हमारे हेलीपैड्स भी, जिनका निर्माण हमारी सरकार ने किया था, हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।