Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धूल चेहरे पर थी आप आईना साफ करते रहे', राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर फडणवीस का तंज

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:07 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता के जनादेश को अस्वीकार कर रहे हैं और हार के लिए दूसरों पर दोष लगा रहे हैं। फडणवीस ने राहुल गांधी पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि महाराष्ट्र के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।

    Hero Image
    राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर फडणवीस का तंज। (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने पर कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार पर आत्ममंथन करने के बजाय, जनता के खारिज किए गए जनादेश को अस्वीकार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फडणवीस ने राहुल पर देश की भावना को लगातार गलत समझने और दोषारोपण करने का आरोप लगाया। उन्होंने बार-बार गलती दोहराने का आरोप लगाते हुए कहा कि ताउम्र राहुल गांधी, आप यही गलती करते रहे, धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।

    राहुल गांधी के आरोपों पर सीएम फडणवीस का बयान

    राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में फडणवीस ने अपने लेख में कहा कि कांग्रेस नेता लगातार लोकतांत्रिक प्रक्रिया और लोगों के जनादेश का अपमान कर रहे हैं। लोगों ने राहुल गांधी को खारिज कर दिया है और प्रतिशोध में वह लोगों और उनके जनादेश को खारिज कर रहे हैं। एक बार हार को स्वीकार करना और यह आत्ममंथन करना चाहिए कि आप कहां गलत हो रहे हैं, कहां लोगों से आपका संबंध कमजोर है, और इसके बारे में आपको क्या करना चाहिए, यह अधिक समझदारी होगी।

    लोग नहीं करेंगे माफ: फडणवीस

    महाराष्ट्र के लोग गांधी को माफ नहीं करेंगे यदि वह उनके जनादेश का अपमान करते रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भविष्य में होने वाली विधानसभा चुनावों में हार के लिए अपने बहाने तैयार कर रहे हैं। उन्होंने राजग की नीतियों पर कहा कि सभी एक साथ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि बिहार को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।

    जानिए राहुल गांधी ने क्या लगाया आरोप

    फडणवीस का यह बयान तब आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से अपील की कि वे हाल के लोकसभा और सभी विधान सभाओं के लिए संकलित, डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची प्रकाशित करें, जिसमें महाराष्ट्र भी शामिल है।

    गांधी ने कहा कि सच बताना चुनाव आयोग की विश्वसनीयता की रक्षा करेगा। हालांकि इससे पहले दिन में राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा के कब्जे का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें:'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनने का शौक नहीं', ठाकरे भाईयों के बीच गठबंधन के कयासों पर बोले फडणवीस

    यह भी पढ़ें: किडनी ट्रांसप्लांट कराने जा रही महिला की फ्लाइट छूटी, शिंदे ने अपने चार्टर्ड विमान में बिठाया; मुंबई में एंबुलेंस भी दिलाई