Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, सीएए-एनआरसी पर भ्रम दूर कर लोगों को जागरूक करे पुलिस और प्रशासन

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2020 09:19 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए एनआरसी और एनपीआर के संबंध में भ्रम फैलाकर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, सीएए-एनआरसी पर भ्रम दूर कर लोगों को जागरूक करे पुलिस और प्रशासन

    लखनऊ, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर उत्तर प्रदेश में हो रहे विरोध को विपक्षी दल हवा देने में जुटे हैं, वहीं राज्य सरकार इसे भ्रम बताकर स्थिति साफ करने के प्रयास में है। अब इस काम में पुलिस-प्रशासन भी लगेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सीएए और एनआरसी पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएए, एनआरसी, रैन बसेरों की व्यवस्था, गोवंश संरक्षण आदि विषयों पर मंगलवार रात मुख्यमंत्री ने लोक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। योगी ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के संबंध में भ्रम फैलाकर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया गया। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि इस काम में प्रबुद्ध वर्ग का सहयोग लें। बताएं कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। योगी ने वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए उन्हें एक सप्ताह का नोटिस देकर नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी इन वीडियो फुटेज को शेयर किया जाए।

    जनवरी में कई संगठनों के प्रदर्शन, रहें सतर्क

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को जनता की सुनवाई प्रभावी ढंग से करने को कहा। उन्होंने सचेत किया कि जनवरी में कई संगठनों का विरोध प्रदर्शन संभावित है, इसलिए सतर्क रहें।

    जनगणना में होगा योजनाओं के लाभार्थियों का ब्योरा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनगणना-2021 (सेंसस) को लेकर जिलाधिकारियों को खास निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में लगाए गए कर्मी विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों के ब्यौरे को भी अपने प्रोफार्मा में शामिल करें। वे किस योजना से लाभान्वित हुए, इसका उल्लेख कॉलम बनाकर किया जाए। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कंबल वितरण, गोवंश, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।