'धनंजय मुंडे को क्लीनचिट मिली, तो दूंगा इस्तीफा'; फडणवीस के मंत्री छगन भुजबल का बड़ा बयान
महाराष्ट्र में राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा है कि अगर धनंजय मुंडे को क्लीनचिट मिलती है तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्हें मुंडे के इस्तीफे के बाद ही मंत्री बनाया गया है। ओबीसी नेता भुजबल ने कहा कि यदि मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। दो दिन पहले ही फडणवीस मंत्रिमंडल में नए मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी से मंत्री रहे धनंजय मुंडे को क्लीनचिट मिल जाती है, तो वह त्यागपत्र दे देंगे।
भुजबल को धनंजय मुंडे के त्यागपत्र से खाली हुई सीट पर ही मंत्री बनाया गया है। छगन भुजबल महाराष्ट्र में ओबीसी समाज के बड़े नेता हैं। 1999 से जब-जब उनकी पार्टी राकांपा सत्ता में रही, वह तब-तब मंत्री रहे हैं। दो बार उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
फिर मैं दे दूंगा इस्तीफा: भुजबल
उन्होंने कहा कि अगर धनंजय मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया जाता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। मुझे मंत्रिमंडल में सम्मान के साथ पुन: शामिल किया गया है, मैं इससे संतुष्ट हूं। अगर मुंडे सारे विवादों से मुक्त हो जाते हैं, तो मैं अपने पद से त्यागपत्र दे दूंगा।
मंत्री बनाए जाने से पहले रखी गई थी ये शर्त
वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मंत्री बनाए जाने से पहले यह शर्त रखी गई है, भुजबल ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा हो या न हो, त्यागपत्र का निर्णय तो मुझे लेना है। बता दें कि बीड में हुई सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में धनंजय मुंडे के कुछ करीबी लोगों पर आरोपपत्र पेश होने के बाद राजनीतिक दबाव के कारण धनंजय मुंडे को पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।