मुकेश सहनी बोले, इंटरनेट मीडिया पर बनें ताकतवर, विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देने को मुहूर्त न देखें
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपने दल को मजबूत करने की बात कही। पश्चिम चंपारण में आईटी सेल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल करने के लिए कहा।

जागरण संवाददाता, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के आईटी सेल की दो दिवसीय बैठक शनिवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में वाल्मीकि सभागार में शुरू हुई। बैठक में पार्टी के प्रमुख व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हुए और आईटी सेल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल करने पर बल दिया।
झारखंड -उत्तर प्रदेश के आईटी सेल के लोग हो रहे शामिल
इस बैठक में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आईटी सेल के लोग शामिल हो रहे हैं। पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हम सभी का बिहार में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अब वह समय आ गया है जब हम अपना मुकाम हासिल कर लें और बड़ा वजूद बना सकें। यही सपना हमारे पूर्वजों ने भी देखा था।
हम गांव-गांव तक ही नहीं, घर-घर तक पहुंचें
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आज हमें जरूरत है कि पार्टी की विचारधारा और नीतियों को लेकर हम गांव-गांव तक ही नहीं, घर-घर तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि पहले सरकार मीडिया और विपक्ष को अपनी तीसरी आंख मानती थी, लेकिन आज का दौर बदल गया है। मीडिया कंपनी बन चुकी है, जिसे लाभ कमाना है और दिल्ली की सरकार विपक्ष को ही खत्म करने में जुटी है।
आज इंटरनेट मीडिया एक बड़ी ताकत
सहनी ने इंटरनेट मीडिया पर जोर देते हुए कहा कि आज इंटरनेट मीडिया एक बड़ी ताकत बन गई है। आज 20 करोड़ से अधिक लोग इंटरनेट मीडिया के जरिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दौर युवाओं का है और युवा इंटरनेट मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं।
अपनी बात पहुंचाने का बेहतर माध्यम है इंटरनेट
युवाओं के बीच अपनी बात पहुंचाने और केंद्र तथा राज्य सरकार की असफलताओं को बताने का सबसे बेहतर तरीका इंटरनेट मीडिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए वे किसी भी मुहूर्त का इंतजार न करें, बल्कि मजबूत साक्ष्य के साथ करारा जवाब दें।
कई तरह की योजनाएं बनाई जाएंगी
उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि हमें इंटरनेट मीडिया के क्षेत्र में भी अपनी ताकत बनानी है। उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी कई तरह की योजनाएं बनाने की बात कही, जिससे बिहार के लोगों को रोजगार मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।