Bengal Politics: दुर्गा पूजा के लिए 1 लाख रुपये देने पर ममता पर भड़की भाजपा, क्यों सुनाई खरी-खरी?
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी सरकार विकास की अनदेखी कर रही है और दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अनुदान बांट रही है। बीजेपी महासचिव अग्निमित्र पॉल ने कहा कि मंदिर बनाना और पूजा के लिए अनुदान देना सरकार का उद्देश्य नहीं हो सकता।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। इस चुनाव से एक साल पहले दी राज्य में सियासी गर्मी बढ़ती नजर आ रही है। इस बीच बीजेपी ने टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, हाल के दिनों में पश्चिम की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने सामुदायिक दुर्गा पूजा के लिए 1.1 लाख रुपये के सरकारी अनुदान की घोषणा की है। इतना ही नहीं टैक्स में माफी की बात भी कही है। इस फैसले के बाद बीजेपी सीएम ममता पर हमलावर हो गई है।
ममता बनर्जी पर बरसी बीजेपी
जानकारी दें कि भाजपा की राज्य महासचिव अग्निमित्र पॉल ने शनिवार को आरोप लगाया कि बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार विकास की अनदेखी कर रही है और दान बांट रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आसनसोल दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र की विधायक पॉल ने टीएमसी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर बनाना और पूजा के लिए अनुदान देना किसी सरकार का उद्देश्य नहीं हो सकता।
'धर्म की राजनीति में व्यस्त हो गई हैं ममता'
पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के फैसले से सिद्ध है कि सरकार की प्राथमिकताएं बदल रही हैं। सड़कें बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के बजाय, ममता बनर्जी धर्म की राजनीति करने में व्यस्त हैं।
बीजेपी ने लगाए ये आरोप
राज्य महासचिव अग्निमित्र पॉल ने आगे कहा कि अब, अन्य समुदायों के लोग भी सरकार से मांग करेंगे कि वह दीघा के जगन्नाथ मंदिर की तरह उनके पूजा स्थलों का निर्माण करे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शिक्षा क्षेत्र के विकास, रोज़गार के अवसर पैदा करने और हर भारतीय नागरिक, चाहे उसका धर्म कुछ भी हो, के उत्थान के पक्ष में है। (इनपुट पीटीआई के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।